अमन यात्रा, कानपुर देहात। उप कृषि निदेशक कानपुर देहात विनोद कुमार यादव द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद के 108197 कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पाने से वंचित रह सकते है। इन किसानों द्वारा अभी तक ई0के0वाई0सी0 नहीं करायी गयी है, जबकि भारत सरकार द्वारा 30 जनवरी को 13वीं किश्त भेजी जानी है। जनपद में 324342 कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु पंजीकृत है, प्रधानमंत्री किसान पंजीकरण में ई-के0वाई0सी0 अनिवार्य होने के कारण अब कोई भी किश्त बिना ई0-के0वाई0सी0 के प्रदान नहीं की जायेगी। उनके द्वारा अपील की गयी कि किसान अपने मोबाइल द्वारा योजना पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर ई-के0वाई0सी0 का विकल्प चुनकर ओ0टी0पी0 आधारित सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर या किसी भी जनसेवा केन्द्र के माध्यम से ई0-के0वाई0सी0 अवश्य करा लें, जिससे उनको आगामी किश्त का लाभ प्राप्त हो सके।
ये भी पढ़े- नए सत्र से आरटीई के तहत अभिभावकों को देना होगा शुल्क, स्कूल संचालकों ने लिया फैसला
अगली किश्त आधार से लिंक बैंक खाते में ही प्रेषित की जायेगी, इसलिए सभी किसान भाई अपने बैंक खातो को भी आधार से लिंक करा लें। उनके द्वारा बताया गया कि पी0एम0 पोर्टल पर भूलेख अंकन अगर अभी तक नहीं हुआ है तो किसान अपने आधार एवं खतौनी के साथ सम्बन्धित तहसील मुख्यालयों पर जा कर भू-लेख अंकन भी अवश्य करा ले। उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा पर्याप्त अवसर प्रदान किये जाने के उपरान्त इस बार नियम सख्ती से लागू किये जा रहे है, जिस कारण ई0के0वाई0सी0, बैंक खाता आधार से लिंक न होने अथवा भू-लेख अंकन न कराने वाले किसान योजना के लाभ से वंचित रह जायेंगे।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.