चंदौली। अलीनगर थाना अंतर्गत पटपरा गांव में देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों पर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। घटना शुक्रवार दोपहर की है। लाठी-डंडे से लेस सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं, पुरुष और बच्चे दुकानों पर पहुंचे और तोड़ फोड़ शुरू कर दी। सेल्समैन के साथ मारपीट की भी सूचना है। सैकड़ों बोतल शराब पटककर तोड़ डाली। ग्रामीण दुकानों को यहां से हटाने की मांग कर रहे थे। जानकारी होते ही एसपी अंकुर अग्रवाल, एएसपी सहित अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी प्रयास के बाद ग्रामीण माने। एएसपी ने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस वजह से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
पटपरा गांव में स्थित देशी और अंग्रेजी शराब की दुकाने बिक्री के लिहाज से जिले की चुनिंदा आबकारी दुकानों में शामिल हैं। लेकिन पुलिस की सुस्ती के कारण आए दिन मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। अभी कुछ दिनों पूर्व ही मारपीट में मिंटू चौहान नामक युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पटपरा गांव में शराब के चलते कई मौतें हो चुकी हैं। जबकि कई युवा अत्यधिक शराब के सेवन के कारण किडनी रोग की समस्या से जूझ रहे हैं। 10 से 12 साल के बच्चों में भी नशे की लत लग गई है। पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से यहां के ठेकों पर 24 घंटे शराब मिलती है। इन्हीं वजहों से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा था जो शुक्रवार को फूट पड़ा। सैकड़ों ग्रामीणों ने दुकानों पर धावा बोल दिया और जमकर तोड़-फोड़ की। हत्याकांड के बाद भी अलीनगर पुलिस ग्रामीणों का मिजाज परखने में नाकाम रही। बहरहाल घटना की जानकारी होते ही एएसपी विनय कुमार सिंह, सीओ अलीनगर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों और समझाया और सख्ती दिखाकर मौके पर शांति व्यवस्था बहाल कराई। एसपी ने बताया कि लाइसेंसी दुकानों पर तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण किस वजह से नाराज हुए इसकी जांच कराई जा रही है।
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। जनपद मुख्यालय अकबरपुर के शंकर दयाल नगर में संचालित सरस्वती शिशु…
सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात। जनपद मुख्यालय की प्रमुख नगर पंचायत अकबरपुर में अब कूड़ा और नालों…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड मलासा के बिहारी गांव में शुक्रवार को 16 दिवसीय शिव…
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर मोहल्ले में एक 18 वर्षीय युवक…
कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में शैक्षिक सत्र…
कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों के श्रेष्ठ शिक्षकों को एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के रूप में…
This website uses cookies.