अमन यात्रा, कानपुर। माफिया अतीक के करीबी हिस्ट्रीशीटर मो. अहमद ने आठ घंटे की रिमांड में रायफल और रिवाल्वर बरामद कराए हैं। वहीं, बरामद लाइसेंसी रायफल हिस्ट्रीशीटर के भाई की निकली। बता दें कि पुलिस फरार जर्रार की तलाश में छापेमारी कर रही है।फतेहपुर जिले में माफिया अतीक के करीबी पूर्व प्रधान और हिस्ट्रीशीटर मो. अहमद को पुलिस ने आठ घंटे की रिमांड पर लिया। उसके भट्ठे में छिपाकर रखी लाइसेंसी रायफल और एक फैक्टरी मेड रिवाल्वर बरामद की है। असलहों के बारे में पूछताछ के बाद हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने जेल भेजा है।
खखरेरू थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव निवासी मरहूम अतहर के परिवार को अतीक का करीबी पुलिस घोषित कर चुकी है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतहर के परिवार की जांच में दो शस्त्र लाइसेंस फर्जी पते और अपराध छिपाकर लेना सामने आया था।मूल पते की जगह सदर कोतवाली क्षेत्र के सैयदवाड़ा से लाइसेंस 2003 में लिए थे। पुलिस ने पांच मार्च को अतहर के पुत्रों मो. अहमद और मो. जर्रार के खिलाफ शस्त्र लाइसेंस के फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज किया था। इधर, 2005 की हत्या के मुकदमे में वांछित अहमद ने 15 मार्च को कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया।
पुलिस ने शस्त्रों की बरामदगी के लिए मांगा था रिमांड-
शस्त्र लाइसेंस के मुकदमे में खागा कोर्ट ने अहमद को 21 मार्च को तलब किया। तभी पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस के मुकदमे का वारंट अहमद को तामील कराया। कोर्ट से लाइसेंसी शस्त्रों की बरामदगी के लिए रिमांड मांगा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस को अहमद का आठ घंटे का रिमांड मिला।
ईंट भट्ठे पर मिली रायफल और रिवाल्वर-
जेल से सुबह नौ बजे प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने अहमद को रिमांड पर लिया। रिमांड में अहमद को रहमतपुर स्थित उसके ईंट भट्ठे पर ले गई। वहां पर छिपाई गई रायफल और एक रिवाल्वर बरामद किया। निरीक्षक ने बताया कि रायफल अहमद के भाई मो. जर्रार के नाम पंजीकृत है।
अतहर को पिता से मिली है रिवाल्वर-
रिवाल्वर का लाइसेंस नहीं मिला है। पूछताछ में सामने आया कि अहमद की रायफल फरार जर्रार के पास है। जर्रार की रायफल अहमद के अपने पास रखी थी। अहमद ने रिवाल्वर अपने मरहूम पिता अतहर से मिलने की बात कबूली है। फैक्टरी मेड रिवाल्वर 38 बोर का है।
जर्रार की तलाश में छापेमारी-
रिवाल्वर का लाइसेंस किस नाम और पते का है। इसकी जांच की जा रही है। उधर, फरार जर्रार की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उसके पास अहमद की रायफल होने का पता लगा है। अहमद के खिलाफ आर्म्स एक्ट के दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.