अमन यात्रा , कानपुर देहात। एक भी बच्चा छूटे ना, संकल्प हमारा टूटे ना के उद्घोष के साथ आज संविलियन विद्यालय स्योंदा, विकासखण्ड सरवनखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान द्वारा जिले में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी शत-प्रतिशत बच्चों के नामांकन लक्ष्य के साथ योजनाबद्ध तरीके से प्रयास करें। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से स्कूलों की मूलभूत सुविधाओं को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है।
सरकार का संकल्प है 1 सप्ताह में डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपए अभिभावकों के खाते में भेजकर बच्चों को ड्रेस, जूता मोजा, बैग आदि समय से उपलब्ध कराया जाए, इसी के साथ ही सभी के आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया भी उसी के साथ पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अभिभावक इस फंड का समुचित उपयोग सुनिश्चित करें। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी कॉन्वेंट के बच्चों को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। शिक्षकों का दायित्व है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के लक्ष्य के अंतर्गत जनपद को निपुण जनपद बनाने का कार्य करें। उन्होंने इस दौरान उपस्थित सभी जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इसके पूर्व अपने गोद लिए हुए विद्यालय में आए हुए एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के प्रयासों एवं सीएसआर के माध्यम से 6 माह में ही यह विद्यालय एक मॉडल स्कूल के रूप में विकसित हो चुका है इसी प्रकार आगे भी प्रयास करते हुए उद्योग तथा अन्य क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तियों से सहायता लेते हुए जनपद के अन्य विद्यालयों को भी मॉडल के रूप में विकसित करना होगा। साथ ही उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अपील भी की कि वे अपने विद्यालयों को सरकारी स्कूल में नामांकन कराकर निःशुल्क शिक्षा एवं सुविधाओं का लाभ लें। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें एवं बैग वितरित किए गए साथ ही समारोह में शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा लगाई गई टीएलएम प्रदर्शनी का उद्घाटन कर शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की गई।
समारोह के बाद कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल, जिलाधिकारी नेहा जैन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय द्वारा टीएलएम के अंतर्गत स्थापित स्टॉल्स को देखा गया एवं शिक्षकों के नए प्रयासों की सराहनीय की गई। तदोपरांत उन्होनें स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, डीएफओ एके द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ,सन्त कुमार दीक्षित, अजय कुमार गुप्ता, एआरपी संजय शुक्ल, सौरभ यादव, आशीष द्विवेदी, शिक्षक अभिषेक द्विवेदी, रश्मि सिंह, गायत्री सिंह, शैलेंद्र चौहान, फूल जहां, अखिलेश कुमार साधना मिश्रा, विनय शर्मा, अजय तिवारी आदि उपस्थित रहें।
लखनऊ: कानपुर देहात की भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणुका सचान ने आज अपने सहयोगियों के साथ…
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक स्थित वीरांगना अवंतीबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)…
कानपुर देहात में आगामी त्योहारों ईदुल फितर, चैत्र नवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है।पुलिस…
चांदापुर, भोगनीपुर : रमजानुल मुबारक के आखिरी जुमे के मौके पर आज चांदापुर में अलविदा जुमे…
कानपुर देहात : मंगलपुर थाना क्षेत्र के प्रयागपुर गांव में शुक्रवार को एक दुखद घटना ने…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : जनपद मुख्यालय कानपुर देहात की प्रमुख नगर पंचायत अकबरपुर के…
This website uses cookies.