कानपुर देहात

ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा राजकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर लगाई फटकार

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने आज विकास खंड अकबरपुर के ग्राम तिगाई में संचालित अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि इस गौशाला में कुल 49 गोवंश है जिसमें से 7 नर गौवंश एवं 42 मादा गौवंश संरक्षित है मौके पर पर्याप्त मात्र में भूसा मिला।

अमन यात्रा,कानपुर देहात।  मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने आज विकास खंड अकबरपुर के ग्राम तिगाई में संचालित अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि इस गौशाला में कुल 49 गोवंश है जिसमें से 7 नर गौवंश एवं 42 मादा गौवंश संरक्षित है मौके पर पर्याप्त मात्र में भूसा मिला। अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल के समीप भूमि पर नैपियर ग्रास एवं हरे चारे की बुआई नहीं गई है जब कि गौवंश आश्रय स्थल के समीप पर्याप्त भूमि उपलब्ध है इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी शिवम अग्निहोत्री द्वारा इस प्राथमिकता वाले कार्य में लापरवाही बरते जाने पर चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण तलब किये जाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए गए वहीं गौशाला में अभी तक विधुत व्यवस्था नहीं की गयीहै जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने गहरा रोष व्यक्त किया उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि शीघ्र ही आश्रय स्थल में विधुत व्यवस्था का कार्य किया जाये उन्होंने खंड विकास अधिकारी को यह भी निर्देश दिए गए कि गौशाला से सड़क मार्ग तक खडंजा बनवाये जाने के कार्य में भी शीघ्र ही प्रगति लायी जाए ।उन्होंने कहा कि गौशाला में गोवंशों को हरा चारा, पानी, भूसा, चूनी, चोकर आदि नियमित रूप से दिया जाए इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना होने पाए उन्होंने कहा कि केयरटेकर का समय से वेतन भुगतान किया जाए।

ये भी पढ़े-  विद्यालय में नामांकित बच्चों की कम उपस्थिति देख “सीडीओ सौम्या” का हुआ पारा गरम, प्रधानध्यापक द्वारा नहीं दिया गया कोई संतोषजनक उत्तर

इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बनाये गए नैडेप कम्पोस्ट को देखा गया, बनाये गए नैडेप कम्पोस्ट की गुणवत्ता बहुत ही ख़राब पायी गयी नैड़प कम्पोस्ट के ऊपर डाली गयी टीन शेड जीर्ण शीर्ण पायी एवं नैड़प कम्पोस्ट में गोबर भी नहीं पाया गया जिस पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि बनाये गए नैड़प कम्पोस्ट के गुणवत्ता की जांच करवाई जाए एवं जो कोई भी इस कार्य का जिम्मेदार है उस पर शीघ्र ही कार्यवाही की जाए वहीँ मौके पर कन्सल्टिंग इंजीनियर अनुपस्थित मिले जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब किये जाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़े-  बिना किसी पूर्व सूचना के शिक्षका एवं आँगनवाडी कार्यकर्ती मिली अनुपस्थित, चेतावनी संग स्पष्टीकरण किया तलब

इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने तिगाई ग्रामीण पाइप्ड पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया जिसकी अनुमानित लागत रू0 690.76 लाख है एवं अब तक व्यय की गयी धनराशि रू० 186.00 लाख है। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण में निर्देश दिये गये है कि उक्त पेयजल योजना को कार्यदायी संस्था- मैं० जी०वी०पी०आर० लि० द्वारा लगभग 07 माह का समय व्यतीत होने के उपरान्त भी वर्तमान में एक भी हाउस कनेक्शन से पेयजल की आपूर्ति नही की गयी है जिस पर उन्होंने अत्यधिक गहरा रोष व्यक्त किया गया है साथ ही धीमी प्रगति में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया तथा एवं समयान्तर्गत उक्त अवशेष कार्य गुणतापूर्वक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गए।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

पुखरायां में भक्ति की रसधारा: कान्हा ने एक उंगली पर थामा गोवर्धन, इंद्र का दर्प हुआ चूर

पुखरायां के सुआ बाबा मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल छाया हुआ है, जहाँ श्रीमद् भागवत…

3 hours ago

पवन सिंह और निधि झा की केमिस्ट्री से भरपूर “पवन की चांदनी” का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज!

मुंबई:  पॉवर स्टार पवन सिंह और लुलिया के नाम से मशहूर निधि झा की आने…

4 hours ago

कानपुर देहात में गाली गलौज का विरोध करने पर पति पत्नी ने रिक्शाचालक से की गाली गलौज,मारपीट

कानपुर देहात में गाली गलौज का विरोध करने पर पति पत्नी ने मिलकर रिक्शाचालक को…

4 hours ago

भरण पोषण मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने दबोचा,भेजा जेल

कानपुर देहात : पुलिस अधीक्षक मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण…

4 hours ago

भोगनीपुर में LiF NGO ने गुड फ्राइडे पर दिखाई मानवीय संवेदना, तपती धूप में मजदूरों को पिलाया ठंडा शरबत

कानपुर देहात : गुड फ्राइडे के पावन अवसर पर लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन (LiF NGO) ने…

4 hours ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा, डीसीएम चालक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां पर डीसीएम का पहिया चालक के…

4 hours ago

This website uses cookies.