अमन यात्रा,कानपुर देहात : शिक्षा में सुधार हेतु जिलाधिकारी द्वारा लगातार जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है, इसी उद्देश्य के चलते आज जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा नगर पंचायत रनिया, अकबरपुर तहसील क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय रनिया एवं प्राथमिक विद्यालय रनिया प्रथम का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज कुल 411 पंजीकरण छात्रों के तहत 253 छात्र छात्राएं उपस्थित मिले, इस पर जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति पाए जाने पर प्रधानाध्यापक पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु निर्देशित किया, वही कक्षा 6 की छात्रा मुन्नी देवी द्वारा अंग्रेजी विषय की पुस्तक पढ़ी जिसका जिलाधिकारी द्वारा प्रशंसा की गई, वही विद्यालय में साफ सफाई कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा नियमित विद्यालय में साफ सफाई कराए जाने हेतु निर्देशित किया, प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि विद्यालय में बाउंड्रीवॉल ना होने से यहां पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित नगर पंचायत रनिया अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि इसमें बाउंड्रीवॉल शीघ्र बनाई जाए, जिलाधिकारी ने विद्यालय में स्मार्ट क्लास के संचालन हेतु निर्देश दिए तथा विद्यालय में प्रकाश की व्यवस्था कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्यालय में प्रकाश हेतु उचित प्रबंध किए जाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना हो।
ये भी पढ़े- बेमौसम वर्षा के दृष्टिगत एलर्ट जारी, रहे सावधान
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने वहीं पर संचालित आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां पर आंगनवाड़ी सहायिका सुनीता एवं मुन्नी देवी द्वारा बताया गया कि यहां पर 60 बच्चों का पंजीकरण है, जिसमें आज 13 बच्चे उपस्थित हैं, इस पर जिलाधिकारी ने कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की तथा बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत हेतु निर्देशित किया। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर आरबीएसके की टीम द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं दांतो का भी परीक्षण ठीक प्रकार से किए जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र में पोषाहार वितरण समय से बच्चों को दिया जाए तथा प्राप्त पुस्तकों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराएं।
ये भी पढ़े- आदर्श जनता इंटर कॉलेज में हाईस्कूल,इंटरमीडिएट उत्तीर्ण मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया
इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय रनिया प्रथम का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि यहां पर 164 बच्चे पंजीकृत है, जिसमें आज 125 बच्चे उपस्थित हैं, इस पर जिलाधिकारी ने बच्चों की उपस्थिति में सुधार किए जाने हेतु प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया, वही कक्षा 1 व 2 में रोशनी कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु उपस्थित अध्यापक को निर्देशित किया। वही जिलाधिकारी ने प्राप्त पुस्तकों से बच्चों को शिक्षा प्रदान किए जाने हेतु उपस्थित शिक्षिका को निर्देशित किया, विद्यालय में साफ सफाई, रनिंग वाटर आदि की व्यवस्था ठीक प्रकार से सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया। वही प्रधानाध्यापक द्वारा जिलाधिकारी बताया गया कि यहां पर तैनात शिक्षामित्र निशा विश्वकर्मा करीब 3 सितंबर से अनुपस्थित है, इस पर जिलाधिकारी में कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देश दिए हैं। इस मौके पर तहसीलदार अकबरपुर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रनिया, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.