कानपुर, अमन यात्रा। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज परिसर (कैंपस) का नजारा कुछ दिनों बाद बदला नजर आएगा। इसे आधुनिक लुक देने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए यहां पर मिनी शॉपिंग मॉल बनाने की तैयारी की जा रही है, प्राचार्य ने सात करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी शासन को भेज दिया है। इसके बनने से कैंपस में रहने वाले स्टॉफ और छात्र-छात्राओं को भी काफी सुविधा मिलेगी, उन्हें जरूरत का सामान खरीदने कैंपस के बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद यहां कोऑपरेटिव परिसर बनाया गया था। जहां चाय-नाश्ते के साथ ही सरकारी सस्ते गल्ले एवं किराना की दुकानें खोली गईं थीं। रखरखाव न होने से इस परिसर में बने भवन जर्जर हो गए हैं। जर्जर कोऑपरेटिव परिसर की जगह आधुनिक सुविधाओं के साथ मिनी शॉपिंग मॉल बनाया जाएगा, जहां हर ब्रांड की दुकानें होंगी। लॉन व कैफेटेरिया भी बनाया जाएगा, जहां जरूरत की हर चीजें उपलब्ध होंगी ताकि फैकल्टी एवं उनके स्वजन शॉपिंग कर सकें। वहीं मेडिकल छात्र-छात्राएं शाम को एक साथ बैठकर कॉफी का लुत्फ उठा सकेंगे।