अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण वाले आवेदन पत्रों में संशोधन करने के दिए गए निर्देश
परिषदीय शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग के बाद अंत: जनपदीय एवं अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण होगा।

कानपुर देहात। परिषदीय शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग के बाद अंत: जनपदीय एवं अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण होगा।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एनआईसी के पोर्टल पर जो रजिस्ट्रेशन पत्र उपलब्ध हैं और जिनमें त्रुटि पूर्ण विवरण के कारण जोड़ा बनाने की कार्रवाई करने में शिक्षक शिक्षकों को कठिनाई हो रही है अर्थात उनके रजिस्ट्रेशन पत्रों में त्रुटि के कारण जोड़ा नहीं बनाया जा सकता है उनका विवरण निर्धारित प्रारूप में तीन दिवस के अंदर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रारूप में जनपद का नाम, शिक्षक / शिक्षिका का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रिसेट किए जाने का कारण एवं अगर कोई अभियुक्ति हो तो इसकी सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को अवगत कराया है कि कतिपय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के त्रुटिपूर्ण विवरण के कारण जोड़ा बनाने की कार्यवाही करने में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को कठिनाई हो रही है। जिसके दृष्टिगत सचिव ने सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि वे ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिकाओं जिनके द्वारा रजिस्ट्रेशन पत्रों में त्रुटि के कारण अद्यतन जोड़ा नहीं बनाया जा सका है का विवरण निर्धारित प्रारूप पर 3 दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि स्थानांतर की अग्रिम प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।