अक्टूबर-नवंबर में 15 हजार मिले अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस व वेतन कटौती की हुई कार्यवाही
परिषदीय स्कूलों के औचक निरीक्षण में पिछले दो महीने में 15735 शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं। अभी तक कुल 12145 शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है।
- बेसिक स्कूलों का कराया जा रहा है औचक निरीक्षण, 15735 शिक्षक परिषदीय स्कूलों के मिले अनुपस्थित
लखनऊ/कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों के औचक निरीक्षण में पिछले दो महीने में 15735 शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं। अभी तक कुल 12145 शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है। शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काटे जाने के साथ-साथ जो लगातार तीन बार अनुपस्थित पाए गए उन्हें नोटिस देकर निलंबित भी किया जा रहा है।
स्कूलों में अच्छे ढंग से विद्यार्थियों को पढ़ाई कराई जा सके इसके लिए निगरानी व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। जिलों में टीमें गठित कर स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। ज्ञात हो कि परिषदीय स्कूलों में सूबे में साढ़े चार लाख शिक्षक हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि अक्टूबर में परिषदीय स्कूलों में 7783 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए और अभी तक 6901 अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
नवंबर में 7952 शिक्षक स्कूलों से गायब मिले और इनमें से 5244 के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है। ऐसे जिले जहां 50 प्रतिशत से भी कम शिक्षकों पर कार्यवाही की गई है उनमें महाराजगंज, लखनऊ, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कुशीनगर, अमेठी और औरैया हैं।