उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ

अक्टूबर माह की शिक्षक संकुल बैठक कल

बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक संकुल के विद्यालयों को दिसंबर तक निपुण विद्यालय बनाने के लिए लक्ष्य तय किया है। इसके तहत सभी डायट प्राचार्यों व बीएसए को निर्देश दिया गया है कि शिक्षक संकुल की बैठकों और मासिक लक्ष्य को पूरा किया जाए जिससे शिक्षक संकुल विद्यालयों को दिसंबर 2023 तक निपुण विद्यालय बनाया जा सके।

Story Highlights
  • स्कूल समय के उपरांत ही होगी शिक्षण संकुल बैठक 
  • 17 अक्टूबर 2023 को शिक्षण संकुल बैठक शाम 3 से 5 बजे तक होगी
  • दिसंबर तक शिक्षक संकुल विद्यालय बनाने होंगे निपुण
  • बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक संकुल का लक्ष्य किया निर्धारित 
राजेश कटियार , लखनऊ/कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक संकुल के विद्यालयों को दिसंबर तक निपुण विद्यालय बनाने के लिए लक्ष्य तय किया है। इसके तहत सभी डायट प्राचार्यों व बीएसए को निर्देश दिया गया है कि शिक्षक संकुल की बैठकों और मासिक लक्ष्य को पूरा किया जाए जिससे शिक्षक संकुल विद्यालयों को दिसंबर 2023 तक निपुण विद्यालय बनाया जा सके।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने निर्देश दिया कि एआरपी पिछली जिला स्तरीय बैठक के मुख्य बिंदुओं को सभी से साझा करेंगे। साथ ही शिक्षक प्रशिक्षण वीडियो को सभी शिक्षकों को दिखाएंगे।
पिछली बैठक के सापेक्ष किए गए शिक्षण संबंधी प्रयासों शिक्षण पद्धतियों, रोचक गतिविधियों को साझा किया जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण निपुण भारत मिशन की अकादमिक रणनीति पर प्रस्तुतिकरण होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी शिक्षक संकुल अक्तूबर में मासिक लक्ष्य को पूरा करें। उन्हें अपने विद्यालय को दिसंबर 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने के लिए पांच बिंदु के टूलकिट का प्रयोग करना होगा। इसके तहत शिक्षकों का कक्षा आवंटन व कार्य विभाजन, संदर्शिका आधारित शिक्षण योजना का प्रयोग, छात्रों का आंकलन व रेमेडियल शामिल हैं। साथ ही समुदायिक सहभागिता व अभिभावक के साथ संपर्क, शिक्षक छात्र के बीच आत्मीय संबंध बनाना शामिल है।
इसे प्राथमिकता के आधार पर लागू करना होगा। सभी शिक्षक संकुल द्वारा अपने न्याय पंचायत के सभी प्रधानाध्यापकों को निपुण भारत मॉनीटरिंग सेंटर पोर्टल के नियमित प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करेंगे। बतादें कि जिलों में न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षक संकुल का गठन किया गया है। इनके विद्यालयों को दिसंबर 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य में ढिलाई बरतने वाले शिक्षक संकुलों का वेतन अग्रिम आदेशों तक के लिए अवरुद्ध किया जा सकता है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि शिक्षक संकुल बैठक स्कूल समय के उपरांत ही होंगी, निर्धारित एजेंडे के तहत ही शिक्षण संकुल बैठकों का क्रियान्वयन किया जाएगा। इस बाबत बीईओ को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button