अच्छे नवाचार करने वाले शिक्षक राज्य स्तर पर किए जाएंगे पुरस्कृत, एससीईआरटी देगा आईसीटी पुरस्कार
यूपी के हर जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के ऐसे अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा जो पठन-पाठन में गुणवत्तापूर्ण काम करने और शैक्षिक प्रबंधन की समस्याओं के समाधान करने में तकनीक का प्रयोग का उपयोग करते हों।

- हर जिले से दो शिक्षकों का होगा चयन
कानपुर देहात। यूपी के हर जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के ऐसे अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा जो पठन-पाठन में गुणवत्तापूर्ण काम करने और शैक्षिक प्रबंधन की समस्याओं के समाधान करने में तकनीक का प्रयोग का उपयोग करते हों। इसमें एक पुरुष और एक महिला अध्यापक का चयन किया जाएगा। पहले चरण की प्रतियोगिता डायट स्तर पर आयोजित होगी। इसके बाद राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
वर्तमान में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों के ज्ञान को बढ़ाने को लेकर जोर दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि अध्यापकों को प्रतियोगिता में डिजिटल चीजों का ज्ञान होगा तो स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर और ज्ञानवर्धक विषयों के बारे में बता पाएंगे।
पहले स्तर की प्रतियोगिता जीतने के बाद एक और पड़ाव को पूरा करने के बाद ही उन्हें राज्य स्तर के लिए चुना जाएगा। राज्य स्तर की प्रतियोगिता को जीतने वाले अध्यापक को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। अध्यापकों को राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से इंफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी द्वारा पुरस्कार दिए जाएंगे। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शिक्षक अपने प्रयोगों और आईसीटी आधारित प्रयासों का सात मिनट में प्रस्तुतीकरण देंगे। इसी आधार पर डायट स्तर पर तीन सदस्यीय विशेषज्ञों की समिति उनका मूल्यांकन करेगी। यह 50 अंकों का होगा। इसके बाद ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी।