अटेवा के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में कानपुर देहात की टीम को विभिन्न वर्गों में किया गया सम्मानित
अटेवा के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में 15 जुलाई से चलाए जा रहे जागरूकता/सदस्यता/सहयोग अभियान के विभिन्न जनपदों से संकलित किये गए अंतरिम आकड़ो के फलस्वरूप सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कानपुर देहात की टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कानपुर देहात- अटेवा के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में 15 जुलाई से चलाए जा रहे जागरूकता/सदस्यता/सहयोग अभियान के विभिन्न जनपदों से संकलित किये गए अंतरिम आकड़ो के फलस्वरूप सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कानपुर देहात की टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा अमरौधा विकासखंड के गौसगंज न्यायपंचायत के अटेवियन्स सुशील के द्वारा प्रदेश स्तर पर सबसे अधिक धनराशि विजय कुमार बन्धु को प्रदान की गई।
इसके साथ ही जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ब्लॉक अमरौधा, झींझक व डेरापुर के संयोजकों मानवेन्द्र, विकास सिंघल, अमित मिश्रा को सम्मानित किया गया। व्यक्तिगत रूप से सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर बिहारी लाल, राजेश श्रीवास्तव व के एस भारती को सम्मानित किया गया। कार्यालय सहयोग निधि के अंतर्गत अधिकतम व्यक्तिगत योगदान करने पर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी व जिलासंयोजक प्रदीप यादव तथा कार्यालय सहयोग निधि में व्यक्तिगत प्रयासों से अधिकतम सहयोग कराने पर रामेन्द्र सिंह व महराज सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रदेश स्तर पर सबसे अधिक सहयोग करने वाले मण्डल का सम्मान कानपुर मंडल अध्यक्ष पंकज शंखवार को प्राप्त हुआ। प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सहप्रभारी राजेश सिंह चौहान के द्वारा पेंशन पुरुष बंधु जी का फोटो स्क्रैच भेंट किया गया। आईटी सेल के क्षेत्र में उम्दा कार्य करने की लिए देवेंद्र सिंह को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।
इस सम्मेलन मे प्रदेश सहसंयोजिक ज्योति शिखा मिश्रा, जिलामहामंत्री प्रताप भानु सिंह गौर, जिलाकोषाध्यक्ष अखिलेश पाल, जिला संगठन मंत्री अनुरुद्ध सिंह, सुशील, रामेन्द्र सिंह, कपिल, अमित सचान व जनपद की पूरी अटेवा टीम ने प्रतिभाग किया।