अटेवा ने गांधी जयंती पर न्यू पेंशन स्कीम एवं निजीकरण के खिलाफ संकल्प दिवस मना कर किया विरोध प्रदर्शन
कानपुर देहात,अमन यात्रा । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा ने गांधी जयंती पर न्यू पेंशन स्कीम एवं निजीकरण के खिलाफ संकल्प दिवस मना कर विरोध प्रदर्शन किया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों कार्यालयों में कोविड 19 दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए कर्मचारियों अधिकारियों एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर संकल्प दिवस में प्रतिभाग किया। जिला संयोजक प्रदीप यादव ने कहा कि निजीकरण मध्यमवर्गीय लाखों युवा बेरोजगारों के सपनों पर कुठाराघात है सरकार नौकरियां तो दे नहीं पा रही है और उससे भी आगे बढ़कर सरकारी संस्थानों का निजीकरण किया जा रहा है ताकि भविष्य में भी पक्की नौकरियों की संभावना न रहे। महामंत्री डा पंकज संखवार ने कहा यदि सरकारी उपक्रम घाटे में हैं तो उनको प्राइवेट फर्म खरीद क्यों रहे हैं और अगर फायदे में हैं तो सरकार उनको भेज क्यों रही है। संकल्प दिवस कार्यक्रम के बाद ओम प्रकाश गुप्ता एवं राम विकास कटियार के नेतृत्व में ट्विटर पर एनपीएस भारत छोड़ो, निजी करण भारत छोड़ो का अभियान भी सफलतापूर्वक चलाया गया। प्रदेश सह संयोजिका ज्योति शिखा मिश्रा ने मांग की कि सरकार निजीकरण से और कर्मचारियों को निजी कंपनियों के चंगुल से मुक्त कराए न्यू पेंशन स्कीम का जो पैसा निजी कंपनियों को दिया जा रहा है उसकी गारंटी लेने वाला कोई नहीं है सरकार कर्मचारियों के बुढ़ापे के साथ खिलवाड़ न करते हुए तत्काल पुरानी पेंशन योजना की बहाली करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिहारी लाल आनंद प्रताप भानु सिंह रवि द्विवेदी अनिरुद्ध सिंह विकास सिंघल आलोक गुप्ता विजय शर्मा रामेंद्र सिंह रवि कुमार पुष्पेन्द्र यादव गौरव राजपूत प्रदीप निरंजन विश्व विजय सिंह ममता साहू राजेंद्र सिंह यादवेंद्र सेंगर आदि उपस्थित रहे।