अधेड़ ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त की
राजपुर थाना क्षेत्र के नैनपुर मोड़ के पास एक 40 वर्षीय अधेड़ ने अज्ञात कारणों के चलते सोमवार रात्रि एक सूखे पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। राजपुर थाना क्षेत्र के नैनपुर मोड़ के पास एक 40 वर्षीय अधेड़ ने अज्ञात कारणों के चलते सोमवार रात्रि एक सूखे पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की विधिक कार्यवाही की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नैनपुर मोड़ के पास सोमवार रात्रि करीब 10 बजे के आसपास एक 40 वर्षीय अधेड़ का शव एक सूखे पेड़ पर लटका हुआ पाए जाने पर लोगों में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर थाने के उपनिरीक्षक रामशंकर पाल ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा जांच पड़ताल शुरू की।
मृतक की शिनाख्त राजपुर थानांतर्गत डाढापुर गांव निवासी 40 वर्षीय छुन्नु पुत्र रामगोपाल के रूप में कर सूचना परिजनों को दी गई।सूचना मिलने पर रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पहुंचे।प्राप्त सूचना के अनुसार परिजनों ने अभी तक घटना के संबंध में किसी प्रकार का आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया है।
उपनिरीक्षक रामगोपाल ने शव के पंचनामा की विधिक कार्यवाही की।थाना प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।