कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

अवैध शराब पर अभियान चलाकर करें कार्रवाई

जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापार कर, परिवहन, आबकारी, विद्युत, खनन, राजस्व विभाग के साथ, स्टाम्प सिंचाई, मण्डी इत्यादि की भी समीक्षा की।

Story Highlights
  • लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में लाएं प्रगति : जिलाधिकारी
अमन यात्रा कानपुर देहात : जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापार कर, परिवहन, आबकारी, विद्युत, खनन, राजस्व विभाग के साथ, स्टाम्प सिंचाई, मण्डी इत्यादि की भी समीक्षा की।
विज्ञापन
इस समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने भू राजस्व, मध्यम लघु, सिंचाई, विद्युत मे लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व वसूली पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति हर हाल में करें। उन्होंने आबकारी अधिकारी को मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 87% प्रगति पाए जाने पर इंफोर्समेंट बढ़ाएं जाने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि नकली शराब पर नियंत्रण रखें, परचून की दुकानों से शराब बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हो रही है जिस पर अभियान चलाकर कार्रवाई करें, शराब की दुकानों पर यह सुनिश्चित करें कि वहां सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग ना हो। उन्होंनें जीएसटी से संबंधित पंजीकरण बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बाट माप अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी को संयुक्त टीम बनाकर राशन की दुकानों पर छापेमारी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राशन की दुकान में हर हाल में घटतौली पर नियंत्रण लगना चाहिए। उन्होंने नगर पालिका परिषद झींझक के अधिशासी अधिकारी को मासिक लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए शत प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त अन्य नगर निकाय को भी राजस्व वसूली में क्रमिक सुधार लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एसडीओ के साथ अभियान चलाकर चेकिंग करें, बड़े बकायेदारों के खिलाफ वसूली की कार्रवाई करें। उन्होंने तहसीलों में कम वसूली करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि जो तहसीलदार राजस्व वसूली में लापरवाही करते हैं उन पर कार्रवाई करें। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से यह भी कहा कि खनिज अधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ चेकिंग करके अवैध खनन व ओवर लोडिंग के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराएं, किसी भी दशा में जनपद में अवैध खनन नहीं होना चाहिए यह आप लोग सुनिश्चित करें।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता, आबकारी अधिकारी, परिवहन सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button