उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

आखिर क्यों नवजात बच्ची के जन्म लेते ही ग्रामीण करने लगे पूजा

यूपी के कानपुर देहात जिले से सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हो रही हैं जिसमे ग्रामीण नवजात बच्ची को एक देवी का स्वरूप बता रहे हैं और बच्ची के दर्शन के लिए ग्रामीणों की लाइन लगी हुई है।

मोहित बाथम, कानपुर देहात: यूपी के कानपुर देहात जिले से सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हो रही हैं जिसमे ग्रामीण नवजात बच्ची को एक देवी का स्वरूप बता रहे हैं और बच्ची के दर्शन के लिए ग्रामीणों की लाइन लगी हुई है। दरअसल मंगलपुर थाना इलाके के जरहौली गांव निवासी सुधीर की पत्नी अनामिका उर्फ सन्नो को बीती रात प्रसव पीड़ा हुई और परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक में भर्ती कराया।

जहां प्रसूता ने एक बच्ची को जन्म दिया। उस नवजात बच्ची को देख कर ग्रामीण देवी का रूप बता रहे हैं। नवजात बच्ची का सिर बड़ा बताया जा रहा है। जबकि चिकित्साधीक्षक डॉक्टर दीपक गुप्ता ने बताया 7 माह में ही प्रसूता ने नवजात बच्ची को जन्म दिया था। नवजात बच्ची के सिर की ऊपरी झिल्ली में सूजन थी। जिसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था।

सुधीर की पत्नी अनामिका को लेकर परिजन उसके मायके थाना क्षेत्र के चक्के पुरवा गांव पहुंच गए। जहां पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और देवी स्वरूप मानकर उसकी पूजा अर्चना करने लगे। बहराल ग्रामीणों के द्वारा नवजात शिशु की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button