कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
आगामी मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से कराये संपन्न : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में आगामी मोहर्रम के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वप्रथम जनपद के विभिन्न क्षेत्रो से आए गणमान्य नागरिकों से उनके सुझाव लिये गए और सम्बन्धित विभागों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये गये।

- कोई भी नई परंपरा स्थापित नहीं होगी : जिलाधिकारी
- मोहर्रम पर पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई के रहे पुख्ता इंतजाम
अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में आगामी मोहर्रम के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वप्रथम जनपद के विभिन्न क्षेत्रो से आए गणमान्य नागरिकों से उनके सुझाव लिये गए और सम्बन्धित विभागों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा सभी उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी पिछले 5 सालों के मोहर्रम से संबंधित समस्याओं का अध्ययन कर लें, उसी के अनुरूप पुख्ता अपनी तैयारी रखें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मोहर्रम के दौरान आप लोग विशेष ध्यान रखेंगे तथा ताजिया निकलने वाले प्रत्येक रूटों पर एक एक व्यक्ति की ड्यूटी लगा दे तथा उसका नंबर संबंधित थाने में उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग बिल्कुल नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित गांव जहां से ताजिया निकलने हैं अधिकारी विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि मोहर्रम पर लगातार पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सफाई व्यवस्था कराने के पुख्ता इंतजाम हो साफ-सफाई के लिये एडवांस में टीम बना दी जाये ताकि गंदगी को शीघ्र साफ किया जा सके जाये। उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति मोहर्रम में बाधा न उत्पन्न करें, सभी लोग आपस में सहयोग कर मिलजुल मोहर्रम मनाएं। उन्होंने कहा ताजिया की ऊंचाई मानक के अनुरूप हो, कोई भी ताजियादार निर्धारित ऊंचाई से ऊंची ताजिया नहीं बनाएंगे, कहा कि कोई भी भ्रामक पोस्ट मैसेज सोशल मीडिया में न डालें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये है कि जुलूस के समय किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिये पुख्ता इंतजाम हो, पहले से देख लें, रूटों का पहले से भ्रमण कर ले, कोई समस्या है तो समय से उसका निस्तारण कर दिया जाए । अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि ताजिए का रूट किसी भी परिस्थिति में बदला नहीं जाएगा, जिस रूट से पूर्व में ताजिया निकलता था, उसी रूट पर इस बार भी ताजिया निकलेगा।
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि जूलूस निकलने के समय पुलिस की टीमें सतर्क रहें। उन्होने कहा कि प्रत्येक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाएं, किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता , जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्त, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय,अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं विभिन्न समुदाय के गणमान्यजन उपस्थित रहे।