आजीविका मिशन योजना के तहत महिलाओं की कार्यशाला का आयोजन
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत मंगलवार को विकासखं मलासा सभागार में सखी समूह की महिलाओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया।बैठक में आजीविका मिशन के साथ स्वस्थ रहने का टिप्स दिया गया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत मंगलवार को विकासखं मलासा सभागार में सखी समूह की महिलाओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया।बैठक में आजीविका मिशन के साथ स्वस्थ रहने का टिप्स दिया गया।
वहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जागरूक करने का सखी सहेलियों को आवाहन किया गया।कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीएमएम तौकीर आलम ने कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के साथ रोजगार देता है।मिशन से जुड़ी महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का मुहिम शुरू किया गया है।जिससे महिलाएं स्वस्थ्य रूप से एनआरएलएम के योजनाओं का पूर्ण रूप से लाभ ले सकें।
कार्यशाला में एडीओ आईएसबी मूलचंद्र तथा डीएमएम अंकित ने भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जागरूक करने का आवाह्न किया।इस मौके पर प्रेम सिंह,अंकुर,ग्राम संगठन अध्यक्ष बिमला देवी,परवीना उर्फ सोनी,मिथलेश,मंजू,वंदना देवी,स्नेहलता,अलशिफा,रुचि, पूनम,प्रीती वर्मा आदि महिलाएं मौजूद रहीं।