आदर्श आचार संहिता से पहले पुलिस महकमे में किया गया बड़ा फेरबदल
पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु आदर्श आचार संहिता से पहले शुक्रवार देर रात पुलिस महकमे में एक बार फिर अपनी तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए निरीक्षकों उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया है।
- निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदले गए
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु आदर्श आचार संहिता से पहले शुक्रवार देर रात पुलिस महकमे में एक बार फिर अपनी तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए निरीक्षकों उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया है।उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने नियुक्त स्थान पर पहुंचने का आदेश जारी किया गया है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार देर रात्रि पुलिस महकमें में एक बार फिर बड़ा फेरबदल कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक मंगलपुर जनार्दन प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना मंगलपुर से प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू किया गया स्थानांतरण निरस्त कर प्रभारी स्पेशल टीम नियुक्त किया गया है।निरीक्षक संजेश कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी आईजीआरएस/सीसीटीएनएस किया गया स्थानांतरण निरस्त कर प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू बनाया गया है।
वहीं निरीक्षक अब्दुल कलाम को निरीक्षक अपराध थाना डेरापुर से चुनाव सेल,निरीक्षक देवेंद्र सिंह को प्रभारी स्पेशल टीम से अपराध निरीक्षक थाना मंगलपुर,आदेश चंद्र को प्रभावी मॉनिटरिंग सेल से प्रभारी मॉनिटरिंग सेल/शिकायत प्रकोष्ठ,निरीक्षक कृष्णा नंद राय को प्रभारी डीसीआरबी से प्रभारी डीसीआरबी/आईजीआरएस,सीसीटीएनएस,निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर यादव को पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध थाना डेरापुर,उपनिरीक्षक कृपाल सिंह को थाना शिवली से थाना सिकंदरा किया गया स्थानांतरण निरस्त कर चौकी प्रभारी तिश्ती थाना रसूलाबाद,उपनिरीक्षक मोहित वर्मा को थाना मूसानगर से थाना रसूलाबाद,उपनिरीक्षक नेम सिंह पुलिस लाइन से थाना भोगनीपुर,उपनिरीक्षक ललिता महेता पुलिस लाइन से थाना भोगनीपुर,उपनिरीक्षक अजय कुमार पुलिस लाइन से थाना मूसानगर,उपनिरीक्षक विष्णु सिंह पुलिस लाइन से थाना शिवली,उपनिरीक्षक श्याम करन थाना डेरापुर से यूपी 112,उपनिरीक्षक रवींद्र नाथ यादव पुलिस लाइन से थाना एएचटीयू,उपनिरीक्षक विशेष कुमार पुलिस लाइन से थाना शिवली,उपनिरीक्षक सुमन देवी पुलिस लाइन से थाना रूरा,उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह पुलिस लाइन से थाना भोगनीपुर,उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह पुलिस लाइन से थाना डेरापुर,उपनिरीक्षक श्रवण कुमार पुलिस लाइन से थाना मंगलपुर,उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार पुलिस लाइन से थाना राजपुर,उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह पुलिस लाइन से थाना रसूलाबाद,उपनिरीक्षक गुरेंद प्रताप सिंह थाना बरौर से थाना थाना शिवली,उपनिरीक्षक रामवीर सिंह थाना डेरापुर से चौकी प्रभारी विहारघाट थाना डेरापुर,उपनिरीक्षक अभिषेक चौहान,थाना राजपुर से चौकी प्रभारी बेहमई थाना राजपुर,उपनिरीक्षक सुनील तिवारी प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना अकबरपुर,हेड कांस्टेबल कपूर सिंह पुलिस लाइन से थाना डेरापुर,हेड कांस्टेबल अंतिम यादव पुलिस लाइन से यातायात पुलिस,हेड कांस्टेबल दीपक यादव पुलिस लाइन से चौकी कंचौसी थाना मंगलपुर तथा हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह को थाना डेरापुर से चुनाव सेल नियुक्त किया गया है।समस्त को अपने नियुक्त स्थान पर पहुंचने का आदेश जारी कर दिया गया है।