उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
आरटीई के अंर्तगत निःशुल्क शिक्षा के लिए तीसरे चरण में आवेदन आठ मई तक
अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा एक व पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। प्रवेश के लिए तीसरे चरण का आवेदन आठ मई तक किया जा सकता है। 16 मई को लाटरी निकाली जाएगी। इसके बाद निजी स्कूल आवंटन की सूची तैयार कर 23 मई तक नन्हे-मुन्नों का दाखिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर से कराया जाएगा
कानपुर देहात। अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा एक व पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। प्रवेश के लिए तीसरे चरण का आवेदन आठ मई तक किया जा सकता है। 16 मई को लाटरी निकाली जाएगी। इसके बाद निजी स्कूल आवंटन की सूची तैयार कर 23 मई तक नन्हे-मुन्नों का दाखिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर से कराया जाएगा। निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटें गरीब बच्चों के लिए आरक्षित हैं। चार चरणों में आवेदन किया जा सकता है। अलाभित समूह के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, एचआइवी व कैंसर पीड़ित माता-पिता का बच्चा, निराश्रित बेघर, निशक्त बच्चे प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।