आरोपी अवैध देशी तमंचा-जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार
दीपावली पर्व के दृष्टिगत अपराध नियंत्रण और अवैध शस्त्र बरामदगी की दिशा में कार्यवाही करते हुए थाना मंगलपुर पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक आरोपी को एक अदद देशी अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर समेत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। दीपावली पर्व के दृष्टिगत अपराध नियंत्रण और अवैध शस्त्र बरामदगी की दिशा में कार्यवाही करते हुए थाना मंगलपुर पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक आरोपी को एक अदद देशी अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर समेत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण व अवैध शस्त्र बरामदगी की दिशा में घटनाओं के रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना मंगलपुर पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना एक युवक को एक अदद देशी अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर समेत मंगलपुर तिराहे से डेरापुर जाने वाली सड़क पर धर दबोचा।
आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।पूंछतांछ में आरोपी ने अपना नाम पता आशू खां उर्फ सलाम उर्फ गाठी पुत्र रहीसुल निवासी कस्बा व थाना मंगलपुर बताया है। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।