इधर वन विभाग करता रहा पौध भंडारा,उधर चलता रहा पेड़ो पर लकड़ी माफियाओं का आरा
बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस था, विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में घाटमपुर वन विभाग यूनिट द्वारा मां कुष्मांडा देवी मंदिर में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही पौध भंडारा भी किया गया। जिसमें दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को वन विभाग द्वारा निशुल्क के पौधे प्रदान किए गए। साथ ही उन्हें शपथ दिलाई गई की वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाएंगे। वही घाटमपुर तहसील क्षेत्र के इटर्रा गांव में बुधवार को जिस वक्त वन विभाग मां कुष्मांडा देवी मंदिर में पौध भंडारा कर रहा था वही लकड़ी माफिया हरे पेड़ों पर आरा चला रहे थे और वन विभाग को कानों कान खबर भी नहीं हो सकी

- घाटमपुर के इटर्रा गांव में लकड़ी माफियाओं ने काट डाले प्रतिबंधित पेड़
घाटमपुर कानपुर नगर। बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस था, विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में घाटमपुर वन विभाग यूनिट द्वारा मां कुष्मांडा देवी मंदिर में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही पौध भंडारा भी किया गया। जिसमें दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को वन विभाग द्वारा निशुल्क के पौधे प्रदान किए गए। साथ ही उन्हें शपथ दिलाई गई की वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाएंगे। वही घाटमपुर तहसील क्षेत्र के इटर्रा गांव में बुधवार को जिस वक्त वन विभाग मां कुष्मांडा देवी मंदिर में पौध भंडारा कर रहा था वही लकड़ी माफिया हरे पेड़ों पर आरा चला रहे थे और वन विभाग को कानों कान खबर भी नहीं हो सकी। कुछ ग्रामीणों की नजर जब कट रहे वृक्षों पर पड़ी जिसके बाद ग्रामीणों ने वन क्षेत्र अधिकारी घाटमपुर को सूचना दी।
हालांकि सूचना मिलने के बाद वन विभाग सक्रिय हुआ और खुद वन क्षेत्राधिकार टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने दो लोगों को हिरासत में लेकर थाना पुलिस को सूचना दी। साथ ही कटी हुई लकड़ी और पिकअप गाड़ी को जप्त किया गया। मामले में रेंजर राकेश कुमार पांडे ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी, जिस पर तुरंत सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंचा गया और कटी हुई लड़कियों और पिकअप गाड़ी को जप्त करते हुए सीज की कार्रवाई की गई है। बताया गया कि इस अवैध कटान के पीछे कुछ लोगों के नाम आए हैं। विभाग द्वारा कार्रवाई की तैयारी की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.