कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुरई गुट) ने 26 सूत्रीय मांग पत्र डीआईओएस को सौंपा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुरई गुट के 26 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आज को विशाल धरना आयोजित किया गया। प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देशानुसार 26 सूत्रीय मांग पत्र से सम्बंधित ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात के माध्यम से प्रेषित किया गया।

Story Highlights
  • पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सांकेतिक धरना सम्पन्न
  • पुरानी पेंशन योजना को लेकर आवाज की बुलंद

सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुरई गुट के 26 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आज को विशाल धरना आयोजित किया गया। प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देशानुसार 26 सूत्रीय मांग पत्र से सम्बंधित ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात के माध्यम से प्रेषित किया गया।प्रदेशीय नेतृत्व के द्वारा शुक्रताल मुज़फ्फरनगर में आयोजित ग्रीष्मकालीन चिंतन शिविर में निर्णय लिया गया था कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का राजकीय करण किया जाए । पुरानी पेंशन योजना को अविलंब लागू किया जाए।

सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। स्थानांतरण प्रक्रिया को सरल सुगम और पारदर्शी किया जाए। शिक्षा विभाग के कार्यालयों  में शिक्षकों की लंबित मांगों के शीघ्र निस्तारण हेतु ई-फाइलिंग सिस्टम तथा सिटीजन चार्ट लागू किया जाए । माननीय मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार प्रत्येक पटल पर अधिकतम तीन दिन में फाइल का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन एवं सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए तथा शिक्षकों के वेतन से भविष्य निधि योजना में अभिलंब कटौती कराई जाए।

photo 11

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम नियमावली 2023 में संशोधन कर सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों को पूर्व में चयन बोर्ड अधिनियम  1982 की धारा 21 धारा 18 एवं धारा 12 को पुनः लागू किया जाए। चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 33 छ में विनियमित शिक्षकों को उनकी नियुक्ति की तिथि से सेवाओं का आगणन कर पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। कला, व्यायाम, संगीत ,भाषा एवं शिल्प के शिक्षकों को प्रवक्ता पद पर 50 प्रतिशत कोटे में पदोन्नति किए जाने हेतु निर्देश जारी किए जाएं। इन्ही मांगों को लेकर विशाल धरने का आयोजन किया गया। इस दौरान

वी के मिश्रा प्रांतीय मंत्री, धीरेंद्र त्रिपाठी मंडलीय मंत्री , राजेश श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष, आदर्श सचान जिला मंत्री , नंदलाल पाल जिला कोषाध्यक्ष, याद राम वर्मा एवं समस्त जिला कार्यकारिणी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button