कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं का उत्पीड़न रोका जाए : मुलायम सिंह यादव

उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे व उनका उत्पीड़न एवं बुनियादी सुविधाओं से जिस प्रकार से वंचित किया जा रहा है यह बहुत ही दुखद एवं चिंताजनक है जो लोकतंत्र में समाज के लिए शुभ संकेत नहीं है।

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे व उनका उत्पीड़न एवं बुनियादी सुविधाओं से जिस प्रकार से वंचित किया जा रहा है यह बहुत ही दुखद एवं चिंताजनक है जो लोकतंत्र में समाज के लिए शुभ संकेत नहीं है। उक्त बातें मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने जनपद हापुड़ में अधिवक्ताओं के ऊपर हुई लाठी चार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन द्वारा जिलाधिकारी कानपुर देहात अमित कुमार राठौर अपर जिला मजिस्ट्रेट कानपुर देहात को सौंपते वक्त कहा ,उन्होंने कहा कि जनपद हापुड़ में न्यायालय परिसर के अंदर अकारण ही पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया जिसमें दर्जनों अधिवक्ता घायल है जनपद न्यायालय कानपुर देहात के समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन जिसमें 24 घंटे के अंदर जिलाधिकारी हापुड़ ,पुलिस अधीक्षक हापुड,क्षेत्राधिकार हापुड़ का स्थानांतरण अन्यत्र किया जाए, दोषी पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों के खिलाफ अबिलंब मुकदमा दर्ज कराया जाए व गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाए, घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए ,अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए।

,न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए, अमर सिंह भदौरिया महामंत्री ने कहा यदि अधिवक्ताओं की समस्त मांगे न मानी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि अधिवक्ता जिस तरह शांति से अपना विरोध कर रहे थे पुलिस ने बर्बरता करके ब्रिटिश शासन की याद दिला दी दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न की गई तो अधिवक्ता माननीय सर्वोच्च न्यायालय तक वैधानिक लड़ाई लड़ेंगे।

ज्ञापन में संपत लाल यादव ,रमेश चंद सिंह गौर ,सफीक कुरैशी ,धर्मेंद्र यादव ,सर्वेंद्र सिंह ,सरोज दीक्षित ,शकील नूरी ,श्री प्रकाश पाल,जितेंद्र बाबू, भोला मिश्रा ,सुलेखा यादव, सुभाष चंद्र, महेंद्र सिंह ,दीपक यादव रंजीत सिंह आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button