गोरखपुर

सीएम योगी ने गोरखपुर में 130 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्‍यास व लोकार्पण

CM योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में 130 करोड़ 59 लाख रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 54.20 करोड़ रुपये लागत की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही 76.39 करोड़ रुपये की लागत की नौ परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

गोरखपुर,अमन यात्रा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को रामगढ़ताल स्थित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ पार्क में 130 करोड़ 59 लाख रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 54.20 करोड़ रुपये लागत की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही 76.39 करोड़ रुपये की लागत की नौ परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही शहर के पटरी व्यवसायियों को व्यवसाय के लिए तीन स्थानों पर वेंडिंग जोन भी समर्पित किया।

लगातार दूसरे दिन शुक्रवार सुबह ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ पार्क पहुंचे मुख्यमंत्री ने ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी के पीछे बने वेंडिंग जोन, हरिओमनगर एवं रुस्तमपुर में बने वेंडिंग जोन का लोकार्पण किया। वह पटरी व्यवसायियों को प्रमाण पत्र भी देंगे। इस दौरान महापौर सीताराम जायसवाल, सांसद कमलेश पासवान, नगर विधायक डा. राधा मोहनदास अग्रवाल, ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह, महेंद्र पाल सिंह, फतेहबहादुर सिंह, शीतल पांडेय, संगीता यादव, संत प्रसाद, विमलेश पासवान आदि मौजूद रहे।

इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण

दो करोड़ 39 लाख 37 हजार रुपये की लागत से महेवा ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी के पीछे माडल वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य

एक करोड़ तीन लाख एक हजार रुपये की लागत से हरिओम तिराहा एवं रुस्तमपुर में वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य

58 लाख रुपये की लागत से नगर क्षेत्र में मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र की बाउंड्री और टाइप दो आवास का निर्माण

14 करोड़ 16 लाख 11 हजार रुपये की लागत से जंगल कौडिय़ा तुर्कवलिया होते हुए जसवल चौराहा तक मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य

दो करोड़ 51 लाख 28 हजार रुपये की लागत से देवरिया बाईपास मार्ग पर भगत चौराहा के गणपति मैरेज हाल से कजाकपुर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य

चार करोड़ 99 लाख 21 हजार रुपये की लागत से गोरखपुर-देवरिया उपमार्ग के अंतर्गत सतह सुधार का कार्य

16 करोड़ 12 लाख 95 हजार रुपये की लागत से कैंपियरगंज क्षेत्र में लोहरपुरवा ठाकुर नगर बीएमसीटी तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य

20 करोड़ 42 लाख की लागत से भटहट क्षेत्र में भटहट माधी बास स्थान मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण

13 करोड़ 76 लाख 66 हजार की लागत से ब्रह्मपुर ब्लाक मुख्यालय को जोडऩे के लिए चौरीचौरा नई बाजार-इटौवा घाट, गाबडौर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य

इन कार्यों का किया शिलान्यास

एक करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के सुदृढ़ीकरण का कार्य

66.96 लाख रुपये की लागत से अघोरपीठ स्थल के पर्यटन विकास एवं सुंदरीकरण का कार्य

एक करोड़ 60 लाख दो हजार रुपये की लागत से बुढिय़ा माई मंदिर स्थल का पर्यटन विकास एवं सुंदरीकरण कार्य

75.87 लाख रुपये की लागत से सरदारनगर क्षेत्र में शहीद बंधु सिंह स्मारक स्थल का पर्यटन विकास एवं सुंदरीकरण कार्य

एक करोड़ 39 लाख 14 हजार रुपये की लागत से पिपरौली क्षेत्र में ग्राम पंचायत ककराखोर से बरवल संपर्क मार्ग तक संपर्क मार्ग

56.18 लाख रुपये की लागत से एनएच 29 से जंगल विश्रामपुर तक खड़ंजा एवं इंटरलाकिंग का कार्य

एक करोड़ 60 लाख 61 हजार रुपये की लागत से पिपरौली क्षेत्र में एनएच 29 जीरो बंधे से महोब, बेतऊवां, चनऊ, पिछौरा, जोतमामापर होते हुए टंडवा मुख्य मार्ग तक पिच मार्ग का निर्माण

एक करोड़ 51 लाख 41 हजार रुपये की लागत से जंगल कौडिय़ा क्षेत्र में ग्राम पंचायत मझिगांवा में चार लेन एवं टू लेन को जोड़ते हुए अवधेश यादव के घर एवं प्राथमिक विद्यालय होते हुए रेलवे लाइन तक सड़क निर्माण

एक करोड़ 58 हजार रुपये की लागत से खोराबार क्षेत्र में मलौनी बांध से परियोजना बांध (लहसड़ी) तक संपर्क मार्ग का निर्माण

तीन करोड़ 69 लाख 37 हजार रुपये की लागत से खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत छताई (पोखरा) में महुआडाड़, पांडेयपुरा, बाबूपुरा होते हुए ग्राम पंचायत धुंवहा संपर्क मार्ग तक पिच रोड एवं सीसी रोड का निर्माण

पांच करोड़ 31 लाख 30 हजार रुपये की लागत से खोराबार क्षेत्र में ग्राम सभा डांगीपार से डुहिया व लहसड़ी टोला भागलपुर विभिन्न संपर्क मार्ग का निर्माण

तीन करोड़ 38 लाख 89 हजार रुपये की लागत से गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जंगल सिकरी में रामप्रीत के मकान से पंचायत भवन होते हुए गोरखपुर-देवरिया मार्ग तक और गोरखपुर-देवरिया मार्ग से राजमन टोला होते हुए भिखारी टोला तक विभिन्न संपर्क मार्ग का निर्माण

एक करोड़ 38 लाख 22 हजार रुपये की लागत से विकास खंड सरदारनगर में एशियन फॢटलाइजर मार्ग का सीसी रोड में निर्माण कार्य

एक करोड़ 74 लाख 39 हजार रुपये की लागत से सरदारनगर क्षेत्र में मिसिंग लिंक योजना के अंतर्गत फुटहवा ईनार मार्ग के रेलवे क्रासिंग से सरदारनगर स्टेशन तक सीसी रोड निर्माण

14 करोड़ 71 लाख 96 हजार रुपये की लागत से चौरी चौरा गवनार मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य

13 करोड़ 70 लाख 22 हजार रुपये की लागत से कैंपियरगंज ब्लाक के अंतर्गत पीपीगंज, अकटहवा, कल्याणपुर, नवापार मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button