उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनिटरिंग कमेटी एम0सी0एम0सी0 कक्ष का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
कानपुर देहात। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार के द्वारा मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनिटरिंग कमेटी एम0सी0एम0सी0 कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रिंट मीडिया के विभिन्न पेपरों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चैनलों का अवलोकन किया,उपस्थित प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी को निर्देश दिया कि आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आए हुए विज्ञापनो व पेड न्यूज से संबंधित रिपोर्ट दिन प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप पर भरकर प्रेषित की जाय।
उन्होंने कहा निष्पक्ष/पारदर्शी चुनाव के लिए एमसीएमसी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ऐसे में इस जिम्मेदारी में लगाए गए अधिकारी कर्मचारी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी अधिकारी नरेंद्र मोहन जिला मत्स्य अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी रविंद्र सिंह तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।