प्रतिभा अलंकरण समारोह में एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति ने बच्चो को किया सम्मानित
मलासा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय विजयसिंहपुर में आज प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

पुखरायां। मलासा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय विजयसिंहपुर में आज प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह आयोजित किया गया।एक उम्मीद जनकल्याण सेवा समिति की राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सीता यादव के निर्देशन में समारोह में एक उम्मीद जनकल्याण सेवा समिति के सक्रिय सदस्य महेन्द्र पाल ने पहुंचकर परीक्षा में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र /छात्राओं को मैडल पहनाकर व पठन पाठन सामाग्री देकर सम्मानित किया।
सम्मान पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे। स्कूली छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए समाजसेवी महेंद्र पाल ने कहा कि लगन और मेहनत से पढ़ाई करने वाले बच्चे आगे चलकर उन्नति का मार्ग तय करते हैं।आप सभी को लगन और मेहनत से पढ़ाई करके आगे बढ़ना है जो सम्मान आज मिला है आगे भी सम्मान पाओगे बस मेहनत और निष्ठा से कार्य करने की आदत डाल लो।
विद्यालय का अच्छा वातावरण बच्चों की अच्छीशैक्षिणिक प्रगति, गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्था को देखकर विद्यालय के प्रधानाध्यपक रजनीश सक्सेना को समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर रजनीश सक्सेना नोडल शिक्षक,नीलम श्रीवास्तव, अलका देवी,पृथ्वीराज व छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.