कानपुर देहात

एडीओ पंचायत मधुलता को सम्मान समारोह में दी गई भावभीनी विदाई

अब एडीओ पंचायत मधुलता आदित्य संभालेंगी अमरौधा ब्लॉक की कमान

 

राजपुर कानपुर देहात। सहायक विकास अधिकारी का अमरौधा ब्लाक में स्थानतरण होने पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। ब्लाक कर्मियों ने ‌‌‌‌‌‌एडीओ पंचायत को प्रतीक व सृमति चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी। ब्लाक मे तैनात एडीओ पंचायत मधुलता आदित्य का अमरौधा ब्लाक में स्थानतरण हो गया। जबकि अमरौधा मे तैनात एडीओ लाखन सिंह राजपुर को राजपुर का चार्ज दिया गया।  सोमवार को एडीओ कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। ब्लाक अफसरों के अलावा सफाई कर्मचारियों ने एडीओ पंचायत को फूलमालाये भेट की।

photo 3 1 1

प्रधान मुलायम सिंह व सफाई कर्मियों ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। साथी कर्मियो ने कहा कि एडीओ को कर्त्तव्यनिष्ठ बताते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थानतरण नौकरी की प्रक्रिया है। यहां यादगार पल बिताये। एडीओ ने 30 सफाई कर्मियों को कलम भेट की। इस मौके पर पंचायत सचिव कमल किशोर, प्रधान मुलायम सिंह, एपीओ सुधीर कुमार, कंप्यूटर आपरेटर सत्यप्रकाश व स्वच्छता ग्राही मनीष बाबू , विनोद कुमार, अजीत कुमार, मोहम्मद अरशद सहित सफाई कर्मी मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button