एरिया डोमिनेशन में पुलिस प्रशासन ने दिखाई ताकत,गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं
लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एरिया डोमिनेशन के तहत थाना रूरा पुलिस ने सीआईएसएफ संग मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में ताकत का अहसास कराया।इस अवसर पर असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई।शुक्रवार को थाना रूरा पुलिस ने केंद्रीय अर्धसैनिक बल के साथ थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील गांवों जिनई बनीपारा में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया
पुखरायां।लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एरिया डोमिनेशन के तहत थाना रूरा पुलिस ने सीआईएसएफ संग मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में ताकत का अहसास कराया।इस अवसर पर असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई।शुक्रवार को थाना रूरा पुलिस ने केंद्रीय अर्धसैनिक बल के साथ थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील गांवों जिनई बनीपारा में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया।थाना प्रभारी एस एन सिंह ने मतदाताओं से कहा कि पुलिस प्रशासन ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूर्ण तैयारी कर रखी है।
निर्भीक होकर मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करें।चुनाव में प्रत्येक मतदाता को वोट डालने मतदान केंद्र पर अवश्य जाना चाहिए।सभी मताधिकार का प्रयोग करें।ग्रामीणों से कहा कि वोट डालने के लिए अगर कोई उन्हें धमकाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए खड़ा है।पुलिस मौके पर पहुंचकर धमकाने वालों को सबक सिखाएगी।कही पर भी शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी।चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।इस मौके पर बड़ी संख्या में सीआईएसएफ तथा पुलिस के जवान मौजूद रहे।