एसडीएम आर चौधरी ने हांसेमऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
उपजिलाधिकारी भोगनीपुर ने श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के अवसर पर अमरौधा कस्बा स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

- महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
- डिलौलिया बांगरमऊ गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा निस्तारण का आश्वासन दिया।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। सोमवार को उपजिलाधिकारी भोगनीपुर ने श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के अवसर पर अमरौधा कस्बा स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।वहीं उन्होंने तहसील क्षेत्र के हांसेमऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर वहां की साफ सफाई तथा शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा डिलौलिया बांगरमऊ गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा निस्तारण का आश्वासन दिया।
सोमवार को उपजिलाधिकारी भोगनीपुर राजकुमार चौधरी ने श्रावण मास के दूसरे सोमवार के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचकर पूजा, अर्चना की तथा वहां की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। इस दौरान उन्होंने मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कोतवाली पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।वहीं उन्होंने डिलौलिया बांगरमऊ गांव में पहुंचकर ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा उनके निराकरण का आश्वासन दिया।
चौपाल में एसडीएम ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं,किसान दुर्घटना,कन्या सुमंगला योजना,पारिवारिक लाभ,किसान सम्मान निधि आदि के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने चौपाल में ग्रामीणों को विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन योजनाओं की जानकारी के साथ योजनाओं के क्रियान्वन की स्थित के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने तथा परिषदीय विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के लिए भेजने पर जोर दिया।तत्पश्चात उन्होंने तहसील क्षेत्र के हांसेमऊ गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर वहां की साफ सफाई तथा शिक्षा व्यवस्था को परखा तथा मौजूद प्रधानाध्यापिका को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी हरगोविंद गुप्ता,एडीओ एजी,पंचायत सचिव,ग्राम प्रधान,रोजगार सेवक,आंगनवाड़ी आदि मौजूद रहे।