लखनऊ
लखनऊ : DM ऑफिस का घेराव करने सिलिंडर लेकर सड़क पर उतरे सैंकड़ों सपा कार्यकर्ता
महंगाई को लेकर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दामों और महंगाई को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पैदल मार्च निकाला जिन्हें पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया।

रोकने में पुलिस के छूटे पसीने
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
लखनऊ,अमन यात्रा : देशभर में बढ़ती हुई महंगाई को दिन लेकर राजनीतिक दलों का प्रदर्शन हो रहा है। दूसरी ओर किसान आंदोलन भी चरम पर है। वहीं प्रशासन ने त्योहारों बन कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए राजधानी में धारा 144 लगा दी है। इसके बावजूद भी मंगलवार को सैंकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। ये सभी डीएम ऑफिस का घेराव करने जा रहे थे। कार्यकर्ताओं को रोकने में पुलिस के पसीने छूट गए। सभी कार्यकर्ता हाथों में गैस सिलिंडर और महंगाई के पोस्टर लिए हुए थे। वहीं पुलिस उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास कर रही है।