कानपुर देहात की छात्रा अंशिका यादव ने CISCE 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 93.2 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता का परचम लहराया
कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी मुन्ना यादव की बेटी अंशिका यादव ने CISCE 10 वीं बोर्ड के घोषित परिणाम में 93.2 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी सफलता का परचम लहराया
- आईआईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर इंजीनियर बनकर करेगी समाज सेवा
पुखरायां। कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी मुन्ना यादव की बेटी अंशिका यादव ने CISCE 10 वीं बोर्ड के घोषित परिणाम में 93.2 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी सफलता का परचम लहराया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने मुंह मीठा करा एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।मूलरूप से भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासिनी कानपुर के वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन की छात्रा अंशिका ने सोमवार को घोषित CISCE 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में 93.2 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने विद्यालय तथा माता पिता का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर संस्था में खुशी का माहौल रहा।विद्यालय प्रबंधन ने छात्रा के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मुंह मीठा करा एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया तथा भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर उच्च पद पर आसीन होने की कामना की।छात्रा अंशिका यादव ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया तथा भविष्य में आईआईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर इंजीनियर बनकर समाज सेवा करने की बात कही।