कानपुर देहात मलासा खूनी संघर्ष मामले के दो और आरोपी गिरफ्तार
कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते छः अप्रैल की रात जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।पुलिस ने मामले में फरार चल रहे दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस मुख्य आरोपी को पहले ही जेल भेज चुकी है।पुलिस टीम शेष आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।बताते चलें कि बीते 6 अप्रैल की रात जमीनी विवाद में एक ही परिवार के एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार औजार तथा अवैध असलहों से हमला बोल दिया था

- मुख्य आरोपी विनय सिंह को पहले ही भेजा जा चुका है जेल
- पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते छः अप्रैल की रात जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।पुलिस ने मामले में फरार चल रहे दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस मुख्य आरोपी को पहले ही जेल भेज चुकी है।पुलिस टीम शेष आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।बताते चलें कि बीते 6 अप्रैल की रात जमीनी विवाद में एक ही परिवार के एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार औजार तथा अवैध असलहों से हमला बोल दिया था।हमले में पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए थे।घायलों में श्रवण सिंह उनकी पत्नी संतोष सिंह,पुत्र वीरेंद्र सिंह,पुत्री अर्चना सिंह व पुत्रवधू वंदना सिंह शामिल हैं।सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा था।जहां पर श्रवण कुमार व वीरेंद्र सिंह की हालत गंभीर देख उन्हें कानपुर रेफर किया गया था।इसके बाद पीड़िता संतोष सिंह ने कोतवाली भोगनीपुर में 10 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।आरोपियों में विनय सिंह,सुभाष सिंह,राजकुंवर सिंह,शिव बहादुर सिंह,शिवपूजन सिंह,सुक्खी,सोनम,ज्योति, मल्हो और गुड्डी शामिल हैं।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देख मुख्य आरोपी विनय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था तथा शेष आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।शनिवार को पुलिस टीम ने मामले में फरार चल रहे शिवबहादुर सिंह और राजकुंवर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।शीघ्र उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.