कानपुर देहात में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत पुखरायां कस्बे के सिखमापुर रेलवे क्रॉसिंग का है।यहां पर रविवार की सुबह रेलवे लाइन पार करते समय एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई
- पुलिस जांच में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत पुखरायां कस्बे के सिखमापुर रेलवे क्रॉसिंग का है।यहां पर रविवार की सुबह रेलवे लाइन पार करते समय एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी पुखरायां उमेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।शव की शिनाख्त सिखमापुर निवासी राजकुमार पुत्र भगवती प्रसाद उम्र करीब 30 वर्ष के रूप में कर सूचना परिजनों को भेजी।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन बदहवास हो गए।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।