कानपुर देहात में न्यायालय के आदेश पर तीन के खिलाफ लूटपाट व हत्या का केस दर्ज
कानपुर देहात से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।यहां पर तीन लोगों पर दो युवकों के साथ लूटपाट तथा हत्या का आरोप लगाते हुए न्यायालय में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।पीड़ित राजाराम निवासी ग्राम जोतपुर थाना रसूलाबाद ने न्यायालय में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीते 9 जनवरी की शाम करीब सात बजे उसके ही गांव के रहने वाले शिवम ने उसके पुत्र जसविंदर को खेत में पानी लगाने के बहाने बुलाया

- पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।यहां पर तीन लोगों पर दो युवकों के साथ लूटपाट तथा हत्या का आरोप लगाते हुए न्यायालय में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।पीड़ित राजाराम निवासी ग्राम जोतपुर थाना रसूलाबाद ने न्यायालय में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीते 9 जनवरी की शाम करीब सात बजे उसके ही गांव के रहने वाले शिवम ने उसके पुत्र जसविंदर को खेत में पानी लगाने के बहाने बुलाया।जब उसके पुत्र ने आने से मना कर दिया तो थोड़ी देर बाद गांव का अमित वहां पर आ गया।इसके बाद उसका पुत्र अमित के साथ चला गया तथा ट्यूबबेल से खेत में पानी लगाया।जब देर रात दोनों घर वापस नहीं लौटे तो खोजबीन की।परंतु दोनों का कुछ पता नहीं चल सका।अगले दिन सुबह करीब 8.9 बजे पता चला कि अमित की मौत हो गई है और जसविंदर गंभीर रूप से घायल हो गया है।सूचना मिलने पर परिजन तथा ग्रामीण जब रसूलाबाद सीएचसी पहुंचे तो वहां मौजूद चिकित्सक ने बताया कि जसविंदर की हालत गंभीर होने के कारण उसे उपचार के लिए कानपुर हैलट रेफर किया गया है।
परंतु रास्ते में उसकी मौत हो गई।परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।आरोप है कि शिवम,पुष्पेंद्र व रामकिशुन ने षडयंत्र रचकर तमंचे के बल पर उसके पुत्र जसविंदर से सिंचाई व फसल बिक्री के 20000 रुपए तथा अमित की सोने की चेन लूट ली।इसके बाद आरोपियों ने पहचान छिपाने की डर से दोनों की हत्या कर दी तथा हत्या को दुर्घटना का रूप दिखाने के लिए शवों को सड़क किनारे फेंक दिया।कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर तीन के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.