कानपुर देहात में बीते 6 मार्च से गुमशुदा युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत हो गई।युवती बीते 6 मार्च से अपने घर से गुम थी।सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत हो गई।युवती बीते 6 मार्च से अपने घर से गुम थी।सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मामला कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र का है।कानपुर नगर के रेउना थाना क्षेत्र के दुबाई गांव के रहने वाले जयपाल निषाद की 19 वर्षीय पुत्री रवीना बीते 6 मार्च को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी।जिसके संबंध में पिता जयपाल निषाद ने रेउना थाने में पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए गुमशुदा युवती की तलाश शुरू कर दी थी।रविवार को युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मूसानगर थाना क्षेत्र के किसवा गांव में श्यामलाल निषाद के पुत्र मोहित के घर से मिला।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शिवनारायन सिंह पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।
फोरेंसिक टीम को सूचना दी गई।सूचना मिलने पर पुलिस तथा फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।मृतका के पिता जयपाल निषाद के अनुसार पुत्री रवीना 6 मार्च को बिना बताए घर से कही चली गई थी।जिसके संबंध में थाना रेउना पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
थाना प्रभारी शिवनारायन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर जांच की गई है।फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है।मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।