कानपुर देहात में मानसिक तनाव के चलते अधेड़ युवक ने किया सुसाइड,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
कानपुर देहात में गुरुवार देर रात मानसिक रूप से परेशान एक अधेड़ उम्र व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी मिलने पर परिजन बदहवास हो गए।मृतक दूध का काम करता था।आशंका जाहिर की जा रही है कि दूध के काम में हुए नुकसान के चलते उसने आत्महत्या कर ली
पुखरायां।कानपुर देहात में गुरुवार देर रात मानसिक रूप से परेशान एक अधेड़ उम्र व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी मिलने पर परिजन बदहवास हो गए।मृतक दूध का काम करता था।आशंका जाहिर की जा रही है कि दूध के काम में हुए नुकसान के चलते उसने आत्महत्या कर ली।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली अंतर्गत रसूलपुर का मजरा मुर्री का है।यहां के रहने वाले जय सिंह पुत्र इतवारीलाल भवनपुर से दूध का काम करता था।
उसे पिछले दिनों दूध के काम में काफी नुकसान हो गया था।जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहता था।गुरुवार की शाम वह वह अपनी बाइक से घर से निकला था।देर रात्रि तक वापस न आने पर परिजनों ने तलाश की तो बहेलियनपुरवा के पास एक आम के पेड़ से उनका शव लटका देख परिजनों में चीख पुकार मच गई।परिजनों ने उन्हें आनन फानन में पेड़ से नीचे उतारा तथा उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए।जहां पर मौजूद चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।घटना की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया।पत्नी पूनम,पुत्र सचिन व पुत्री वैष्णवी रो रो कर बदहवास थी।कोतवाल मुकेश सोलंकी ने बताया कि अधेड़ युवक के मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की बात सामने आई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।