उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

कानपुर देहात में संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसे सेना के जवान की मौत, हुआ अंतिम संस्कार

कानपुर देहात में बीते 26 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसे सेना के जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई।परिजनों ने मृतक जवान की पत्नी पर आग लगाने का आरोप लगाया है।पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।मंगलपुर थाने के किशनपुर गांव के चरण सिंह 34 वर्ष सेना में जवान थे।वर्तमान में चरण सिंह की तैनाती जम्मू में थी

पुखरायां।कानपुर देहात में बीते 26 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसे सेना के जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई।परिजनों ने मृतक जवान की पत्नी पर आग लगाने का आरोप लगाया है।पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।मंगलपुर थाने के किशनपुर गांव के चरण सिंह 34 वर्ष सेना में जवान थे।वर्तमान में चरण सिंह की तैनाती जम्मू में थी।होली पर वह घर आया था।बीते मंगलवार को वह घर में सो रहे थे।इस दौरान संदिग्ध हालात में आग लग गई।जब तक घर वालों ने आग पर काबू पाया तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था।

2ea8de77 384a 4975 90f7 179a80cc0db0

आनन फानन में उसे उपचार के लिए हवासपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया था।जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात लखनऊ के कमांड अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था।गुरुवार सुबह उपचार के दौरान जवान की मौत हो गई।वहीं गुरुवार को पोस्टमार्टम उपरांत जवान का शव गांव किशनपुर लाया गया।

751b903f a592 4b6c 85c7 6beb60199e7c

सेना के जवानों की मौजूदगी में विधि विधान से शव का अंतिम संस्कार किया गया।पुलिस पूंछतांछ में परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि चरण सिंह घर पर सो रहे थे तभी उनकी पत्नी आकांक्षा ने आग लगा दी।जिससे वह झुलस गए थे।हादसे के बाद से उनकी पत्नी घर पर नहीं है।थाना प्रभारी मंगलपुर देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आग से झुलसे सेना के जवान की लखनऊ में मौत होने की जानकारी मिली है।मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button