कानपुर देहात के विकासखंड मलासा क्षेत्र के अंतर्गत बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल बरगवां में शुक्रवार को हाइस्कूल परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा।बताते चलें कि शुक्रवार दोपहर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाइस्कूल इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया।परीक्षा परिणाम में कानपुर देहात के बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल बरगवां के छात्र छात्राओं ने हाइस्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।छात्र समीर ने 89.7 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने माता पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया।
वहीं अनमोल ने 88.5,निखिल ने 87.16,छात्रा शुभलक्ष्मी ने 86.5,अनमोल कुमार ने 86,प्राची ने 84.9,दीपांजलि ने 84,सत्यार्थ ने 84.5,प्रांजुल कश्यप ने 82.5,अंशुल सविता ने 81.16,यांशी गौतम ने 80.16 तथा अंशु यादव ने 80 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।इस अवसर पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा।परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
प्रबंधक,प्रधानाचार्य समेत शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं का मुंह मीठा करा एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।प्रबंधक चंद्रभान सिंह ने कहा कि ऐसे सम्मान प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हैं और जीवन में बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं।उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार बेहतर परिणाम के प्रति सदैव तत्पर है और विद्यार्थियों की हर संभव मदद करने को तैयार है।प्रबंधक,प्रधानाचार्य समेत शिक्षक शिक्षिकाओं ने परीक्षा में सफल सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।छात्र छात्राओं ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया तथा भविष्य में उच्च शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर आसीन होकर समाजसेवा करने की बात कही।इस मौके पर प्रधानाचार्या सुचेता सिंह समेत शिक्षक,शिक्षकाएं मौजूद रहे।
कानपुर देहात में कल देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान…
कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र के प्रेमपुर गांव में सोमवार शाम अचानक आई तेज…
कानपुर देहात। कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई…
रसूलाबाद (कानपुर देहात)। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने रसूलाबाद क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़ी राहत…
गजनेर (कानपुर देहात)। कानपुर देहात पुलिस ने चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने…
कानपुर देहात। नगर पालिका परिषद पुखरायां के वार्ड नंबर 11, शास्त्री नगर के कर्मठ और…
This website uses cookies.