कानपुर

कानपुर: सुबह से शाम तक थाने में बैठी रही गैंगरेप पीड़िता, पुलिस ने नहीं लिखी FIR

बर्रा थाना क्षेत्र के सोना मेनशन होटल में युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर दो युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया.
आपको बता दें कि बर्रा थाना क्षेत्र के सोना मेनशन होटल में युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर दो युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. युवती की सहेली उसे पार्टी का बहाना कर उसे वहां ले गई थी. कल्याणपुर की रहने वाली युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी सहेली उसको पार्टी की बात कहकर गोविन्द नगर आई थी. लेकिन गोविन्द नगर की जगह सहेली बर्रा के होटल सोना मैन्सन में ले आई. जिसके बाद पार्टी की बात कहकर नशीला पदार्थ पिला दिया.

पुलिस ने पीड़िता के चरित्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए

इसके बाद युवती को होश नहीं रहा. वहीं आरोप है कि युवती के साथ दो युवकों अभिषेक और आशीष ने दुष्कर्म कर दिया. सुबह जब युवती को अपने साथ हुई घटना का पता चला तो वह सीधे थाने पहुंच गई. दिनभर वह पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखने की गुहार लगाती रही लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय उसके ही चरित्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. हालांकि पुलिस ने मीडिया में मामला आने के बाद पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button