कार्मिक कम पड़ने पर ही अनुदेशकों और शिक्षामित्रों की लगेगी चुनाव में ड्यूटी
चुनाव आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लोकसभा चुनाव में नियमित कर्मचारियों को प्राथमिकता पर चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा। नियमित कर्मचारियों व मंडलीय पूल के कर्मचारियों की संख्या कम होने पर ही अनुदेशकों, शिक्षामित्रों व अन्य संविदाकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा
लखनऊ/ कानपुर देहात। चुनाव आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लोकसभा चुनाव में नियमित कर्मचारियों को प्राथमिकता पर चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा। नियमित कर्मचारियों व मंडलीय पूल के कर्मचारियों की संख्या कम होने पर ही अनुदेशकों, शिक्षामित्रों व अन्य संविदाकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा। जहां तक संभव हो संविदाकर्मियों को आरक्षित पूल में रखा जाएगा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने अपने आदेश में कहा है कि शिक्षामित्रों को मतदान अधिकारी द्वितीय व अन्य संविदाकर्मियों को मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में लगाया जाएगा। बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने मांग की है कि शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों की ड्यूटी आरक्षित वर्ग के बजाय कंफर्म रूप में सुनिश्चित की जाए।