कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए हमारा शिक्षित होना अति आवश्यक है : ब्लॉक प्रमुख

किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए हमारा शिक्षित होना अति आवश्यक है।जब तक हम शिक्षित नहीं होंगे,हमे किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

Story Highlights
  • ब्लॉक में विकास कार्य कराना उनकी पहली प्राथमिकता है : प्रमिला कटियार

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए हमारा शिक्षित होना अति आवश्यक है।जब तक हम शिक्षित नहीं होंगे,हमे किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि अशिक्षित भाई,बहनों को शिक्षित बनाने में अपना योगदान अवश्य करें।जिससे देश व समाज की उन्नति हो सके।यह बात बुधवार को अमरौधा विकासखंड सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्रमिला कटियार ने कही।

IMG 20230823 WA0023

अमरौधा विकासखंड स्थित सभागार में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में बीते वित्तीय वर्ष की योजनाओं की समीक्षा कर नए सत्र में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,पेयजल,स्वच्छता मिशन,जल संरक्षण,वृक्षारोपण,पशुओं के स्वास्थ्य संवर्धन एवं टीकाकरण,बाल विकास एवं पुष्टाहार,पेंशन योजना,प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास,राज्य वित्त आयोग एवं पंद्रहवां वित्त आयोग से कराए जाने वाले कार्यों पर प्रस्ताव,महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,बालिका शिक्षा/युवा खेलकूंद,स्वास्थ्य शिक्षा,परिवार नियोजन सहित अन्य प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए सदस्यों को उनके बारे में बताया गया।सदस्यों ने भी ब्लॉक प्रमुख को सुझाव दिए।बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रमिला कटियार ने कहा कि ब्लॉक में विकास कार्य कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।

IMG 20230823 WA0026

ऐसे में बीडीसी सदस्य भी अपने प्रस्ताव दें जिससे उनके क्षेत्र में भी विकास कार्य हो सकें।वहीं बैठक में उन्होंने बीते सत्र में हुए कार्यों की समीक्षा कर नए सत्र में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों को लेकर सदस्यों के साथ चर्चा की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब तक हम शिक्षित नहीं होंगे,हमे किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा।इसलिए हम सब का कर्तव्य है कि अशिक्षित भाई, बहनों को शिक्षित होने के लिए प्रेरित करें।ताकि देश और समाज की उन्नति हो सके।एडीओ एजी बलवीर प्रजापति ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि जिन किसान भाइयों की अभी तक किसान सम्मान निधि की किस्त अटकी हुई है,वे लोग अपने खाते की ईकेवाईसी अवश्य करा लें तथा एनपीसीआई से अपना आधार लिंक करा लें।इसके अलावा किसान भाई राजकीय बीज भंडार से बीज खरीदकर 50 प्रतिशत का अनुदान प्राप्त करें।प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आदित्य सचान ने संचारी रोग नियंत्रण संबंधी जानकारी साझा की।उन्होंने कहा बारिश के मौसम में बीमारी फैलने का खतरा अधिक होता है।डेंगू मच्छर का लार्वा पानी में पनपता है।

IMG 20230823 WA0025

इसलिए अपने आस पास स्थानों की साफ सफाई रखें तथा कहीं भी पानी एकत्र न होने दें।साथ ही उन्होंने फाइलेरिया तथा प्रधानमंत्री मात्र वंदन योजना की भी जानकारी दी।बैठक के दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक विनोद कटियार को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

वहीं बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी हरगोविंद गुप्ता ने भी मौजूद सदस्यों को सरकारी योजनाओं के विषय में महत्त्वपूर्ण जानकारी दी।संचालन अकाउंटेंट राजेश मिश्रा द्वारा किया गया।इस मौके पर एडीओ आईएसबी विमल सचान,एडीओ पंचायत रामप्रकाश पाठक,रूपसिंह जेई आर ई एस,लेखाकार राजेश कुमार मिश्रा,राकेश कुमार दुबे,राजेश कुमार कठेरिया पूर्व ब्लॉक प्रमुख,नीरज सचान,शैलेंद्र शर्मा, राजा पटेल,समाजसेवी सुमित कटियार, एपीओ सचिन सचान,शशांक मिश्रा जिला प्रवक्ता प्रदेश प्रधान संगठन,प्रधान संघ अध्यक्ष इरफान अहमद,ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार,मनोज निषाद,आशीष पटेल,मिलन यादव,पप्पू यादव,राहुल कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button