कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

कृषकों के लिए किसान गोष्ठी का आयोजन, दिए गए आवश्यक निर्देश   

मलासा विकासखंड के अंतर्गत राजकीय बीज भंडार डीघ में गुरुवार को विकासखंड स्तरीय खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में जिला कृषि रक्षा अधिकारी की ओर से किसानों को कृषि विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

Story Highlights
  • जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने संचारी रोगों से बचाव व उपचार के तरीके बताए

अमन यात्रा , पुखरायां। मलासा विकासखंड के अंतर्गत राजकीय बीज भंडार डीघ में गुरुवार को विकासखंड स्तरीय खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में जिला कृषि रक्षा अधिकारी की ओर से किसानों को कृषि विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। बुधवार को विकासखंड के राजकीय बीज भंडार डींग में कृषकों के लिए किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख मलासा स्वतंत्र पासवान ने की।कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर आर एल आर्य ने खरीफ सीजन में बीजों की बुवाई,उपचार एवम रोकथाम आदि के बारे में जानकारी दी।वहीं एरिया मैनेजर कुलदीप वर्मा ने चूहों पर नियंत्रण,मक्का,बाजरा आदि फसलों के बारे में जानकारी दी।वहीं इस दौरान बरौर के प्रगतशील कृषक आर के त्रिपाठी ने कृषकों को नेपियर घास व लेमन ग्रास की खेती करने के प्रेरित किया।

ये भी पढ़े-  रिंद नदी में डूबे दो किशोर, गोताखोरों की मदद से पुलिस कर रही है तलाश

विषय वस्तु विशेषज्ञ उपसंभाग भोगनीपुर डॉक्टर अरुण कुमार सचान ने बताया कि फसलों पर सही दवा का प्रयोग करें।दवा डालने से पहले मुंह पर मास्क तथा हाथों में ग्लब्स का प्रयोग अवश्य करें।जिला कृषि रक्षा अधिकारी रामनरेश ने संचारी रोगों से बचाव व उपचार के तरीके बताए।उन्होंने फसल सुरक्षा, धान की क्रॉप कटिंग,कृषि विविधीकरण इत्यादि के संबंध में जानकारी दी।

विज्ञापन

किसानों से कृषि यंत्रों,खाद बीज आदि पर अनुदान लेने का सुझाव दिया।इस दौरान कृषकों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से किसानों के खाद, बीज इत्यादि की सहायता हेतु किसान सम्मान निधि की चौदहवीं किस्त डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेज दी गई है।जिन किसानों ने अभी तक अपने खाते की ईकेवाईसी नहीं कराई है तो वह लोग खाते की ईकेवाईसी अवश्य करा लें।इस मौके पर प्रभारी राजकीय बीज भंडार ब्रजेंद्र यादव,सुमित कुमार,यश कुमार,जैनेंद्र सिंह,विश्वदीप सोनी, रामलखन,रामपाल, श्रीलाल,राम अवतार,मोनू तिवारी, जयकरन,वरुण चौधरी सहित बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button
%d bloggers like this: