केन्द्रीय नौकरियों के लिए अब होगा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट, इसी के आधार पर राज्य कर सकेंगे भर्तियाँ
भारत सरकार अब केंद्रीय विभागों में भर्तियां को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सेट) के जरिए करने जा रही है। इस सीईटी परीक्षा के जरिए ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों को भरा जाएगा। सीईटी परीक्षा का आयोजन नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की ओर से किया जाएगा।

ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात। भारत सरकार अब केंद्रीय विभागों में भर्तियां को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सेट) के जरिए करने जा रही है। इस सीईटी परीक्षा के जरिए ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों को भरा जाएगा। सीईटी परीक्षा का आयोजन नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की ओर से किया जाएगा।
उम्मीद है यदि सबकुछ ठीक रहा तो अगले वर्ष सीईटी परीक्षा की शुरुआत हो सकती है। अनुमान है कि मई-जून 2024 में स्नातक स्तर सीईटी एग्जाम का आयोजन किया जा सकता है। सीईटी परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश की पीईटी (पेट) परीक्षा के तर्ज पर साल में दो बार किया जाएगा। इसका स्कोर कार्ड 3 साल से लिए वैध रहेगा।
सीईटी परीक्षा देश भर के 117 जिलों में निर्धारित 1000 से अधिक केंद्रों पर होगा। सीईटी स्कोर कार्ड के आधार पर केंद्रीय विभागों के अलावा, केंद्रीय कंपनियां, राज्य सरकारें और प्राइवेट सेक्टर की बड़ी बड़ी कंपनियां भी इससे भर्तियां कर सकती हैं।