कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न 

सट्टी थाना परिसर में मोहर्रम तथा रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुहर्रम का त्योहार आपसी भाईचारे तथा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। शुक्रवार को सट्टी थाना परिसर में मोहर्रम तथा रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुहर्रम का त्योहार आपसी भाईचारे तथा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई।

वहीं शरारतीतत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की बात भी कही गई।शुक्रवार को थाना परिसर में मुहर्रम के पर्व के चलते संभ्रांत नागरिकों संग एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने की।वहीं बैठक में हिंदू तथा मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया।क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने कहा कि सभी लोग त्योहार शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।आपसी भाईचारा कायम रखें।

शराब का सेवन न करें।इस दौरान अराजकतत्त्वों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी।अफवाहों से दूर रहें तथा अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके।शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करें।इस दौरान अशांति उत्पन्न करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निबटेगी।संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की जायेगी।इस मौके पर थाना इंचार्ज शिवशंकर, एस आई रविकांत, एस आई बालेंद्र, एस आई रामपुत्र आदि मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button