खुशखबरी! अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के सितंबर माह की ग्रांट जारी, त्यौहार में नहीं लेनी पड़ेगी उधारी
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों की सितंबर माह की ग्रांट जारी हो गई है। सितंबर महीने में अनुदेशक एवं शिक्षामित्र सभी त्यौहार खुशी से मनाएंगे।

लखनऊ / कानपुर देहात। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों की सितंबर माह की ग्रांट जारी हो गई है। सितंबर महीने में अनुदेशक एवं शिक्षामित्र सभी त्यौहार खुशी से मनाएंगे। राज्य परियोजना निदेशालय ने दस हजार रुपये प्रति माह की दर से 130447 शिक्षामित्रों का अगस्त माह का मानदेय 130 करोड़ 44 लाख 70 हजार रुपए जारी किया है। वहीं 9 हजार रुपये प्रति माह की दर से 25298 अनुदेशकों का अगस्त माह का मानदेय 22 करोड़ 76 लाख 82 हजार रुपए जारी किया है।
अगर कानपुर देहात जनपद की बात की जाए तो यहां पर प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 1754 शिक्षामित्रों के लिए 1 करोड़ 75 लाख 40 हजार रुपए एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 200 अनुदेशकों के लिए 18 लाख रुपए की ग्रांट जारी की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय एवं लेखाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के मानदेय के भुगतान हेतु सितंबर माह की ग्रांट प्राप्त हो गई है जल्द ही सभी के मानदेय का भुगतान नियमानुसार किया जाएगा।