खेत पर पड़ा मिला लापता युवक का शव , पुलिस जांच में जुटी
सिकंदरा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में बीते 27 सितंबर से लापता युवक का शव बुधवार सुबह एक बाजरे के खेत में पड़ा पाए जाने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ब्रजेन्द्र तिवारी, सिकंदरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में बीते 27 सितंबर से लापता युवक का शव बुधवार सुबह एक बाजरे के खेत में पड़ा पाए जाने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव निवासी निशु उर्फ रचित उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र धर्मेंद्र सिंह बीते 27 सितंबर को नौकरी करने जाने की बात कहकर घर से निकला था।इसके बाद वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। परिवारीजनों के मुताबिक वह नौकरी करने जाने की बात कहकर घर से निकला था।
इसके पश्चात वह घर लौटकर नहीं आया।बुधवार सुबह एक बाजरे के खेत में दुर्गंध आते देख पड़ोस में काम कर रहे मजदूरों के होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह,क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ तथा चौकी इंचार्ज शोभित कटियार ने पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा जांच पड़ताल शुरू की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।मां श्रीदेवी,भाई अंश,बहन सपना,पिता धर्मेंद्र का रो-रो कर बुरा हाल था।
थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि युवक का शव काफी दिनों पुराना लग रहा है। प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या की बात सामने आई है।वहीं मृतक का मोबाइल पेड़ में लटका पाए जाने पर लोगों के बीच उसकी पेड़ से गिरने की भी चर्चा है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु का असली कारण पता चल सकेगा। जांचकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।