अजामिल, हिरण्यकश्यप, प्रहलाद तथा नरसिंह अवतार की कथा सुनाई गई
कस्बे के राजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित एशियन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम के आज तीसरे दिन विद्वान पंडित कथावाचक अशोक कुमार मिश्रा ने श्रोताओं के बीच कहा कि जड़ भरत की कथा का वर्णन करते हुए राजा रहूगण से भेंट और उनके उपदेश तथा नरको की कथा और अजामिल की कथा सुनाई।

पुखरायां : कस्बे के राजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित एशियन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम के आज तीसरे दिन विद्वान पंडित कथावाचक अशोक कुमार मिश्रा ने श्रोताओं के बीच कहा कि जड़ भरत की कथा का वर्णन करते हुए राजा रहूगण से भेंट और उनके उपदेश तथा नरको की कथा और अजामिल की कथा सुनाई, वही कथा वाचक अशोक कुमार मिश्रा के द्वारा आज आयोजित कथा के दौरान अजा मिल की कथा उसका उद्धार, मरूद गणो की उत्पत्ति और वह किस प्रकार इंद्र देवताओं के सहायक बने श्रोताओं को बताया गया हिरण्यकश्यप और प्रहलाद तथा नरसिंह भगवान द्वार एवं हिरण्यकश्यप के उद्घार की कथा कथा का वर्णन किया गया।
वही कथा वाचक ने बृषासुर का जन्म और उसकी मुक्ति एवं उसके पूर्व जन्म के चरित्र को विस्तार पूर्वक श्रोताओं को बताया गया। पुखरायां के मोहल्ला राजेंद्र नगर स्थित एशियन पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान आज तीसरे दिन परीक्षित प्रेम कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती पुष्प लता श्रीवास्तव और श्रोताओं में मुख्य रूप से प्रभा त्रिवेदी, रानी द्विवेदी,आनंद कुमार, श्रीमती उर्मिला, आशीष कुमार श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, बेबी ,ममता, कल्पना, रश्मि श्रीवास्तव, प्रीती सचान, गीता सचान, संगीता सोहाने ,ज्योति यादव, सुलोचना तानाजी, पिंकी सचान, पूनम यादव, गीता गुप्ता,गोविंद श्रीवास्तव, राघवेंद्र यादव आदि महिलाये एवं पुरुषों ने कथा का आनंद उठाया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.