कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

गजनेर: स्कूल में चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

थाना गजनेर पुलिस टीम ने चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Story Highlights
  •  पुलिस ने दिखाई तत्परता, 10 हजार नगद और चोरी का सामान बरामद

थाना गजनेर पुलिस टीम ने चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 10 नवंबर 2024 को श्री फूलेश्वर महादेव इंटर कॉलेज ररुआ में हुई चोरी के संबंध में की गई है।

क्या था मामला?

10 नवंबर 2024 को अज्ञात आरोपियों ने श्री फूलेश्वर महादेव इंटर कॉलेज ररुआ के ऑफिस से 1 LED TV, इन्वर्टर, 2 बैटरी, प्रिंटर, साउंड सिस्टम आदि सामान और लगभग ₹10,000 नगद चोरी कर लिए थे। इस संबंध में थाना गजनेर में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

पुलिस की कार्रवाई

कानपुर देहात में चोरी संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, 10 फरवरी 2025 को रात्रि गश्त और चेकिंग के दौरान पुलिस ने उपरोक्त मुकदमे से संबंधित माल ₹10,000 और एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया। इस बरामदगी के आधार पर अभियुक्त जीत बहादुर उर्फ जीतू पुत्र प्रभाकांत उर्फ बड़ेलाल निवासी ग्राम तरौंदा थाना गजनेर कानपुर देहात को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई

थाना गजनेर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 10 फरवरी 2025 को लगभग 4:30 बजे लेश्वर महादेव इंटर कॉलेज से करीब 100-150 मीटर आगे रायपुर रोड गजनेर से अभियुक्त जीत बहादुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

इस सफलता से पुलिस का मनोबल बढ़ा है और उम्मीद है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading