गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन
मलासा विकासखंड के थनवापुर गांव में शुक्रवार को शासन की मंशा गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।जहां पर एडीओ पंचायत तथा ग्राम प्रधान ने मिलजुलकर शिकायतों को सुनकर मौके पर निस्तारण किया गया।इस अवसर पर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के थनवापुर गांव में शुक्रवार को शासन की मंशा गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जहां पर एडीओ पंचायत तथा ग्राम प्रधान ने मिलजुलकर शिकायतों को सुनकर मौके पर निस्तारण किया गया।इस अवसर पर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
शुक्रवार को विकासखंड के थनवापुर गांव में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान दिलीप शंकर दिवाकर ने की।इस दौरान ग्रामीणों ने आवास,मनरेगा,राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,वृद्धा एवम विधवा पेंशन,किसान सम्मान निधि इत्यादि से संबंधित समस्याओं को रखा।जिनका निस्तारण ग्राम प्रधान तथा एडीओ पंचायत द्वारा मौके पर किया गया.
वहीं इस अवसर पर एडीओ पंचायत अखिलेश कुशवाहा ने ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के विषय में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर माह के प्रत्येक शुक्रवार को विकासखंड के दो गांवों में गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए अन्यत्र न भटकना पड़े।इस मौके पर पंचायत सचिव अभय यादव,पंचायत सहायक अभिषेक,महिला मेट उमा पाल, प्रीती देवी,रामविलाश,आनंद प्रकाश,ममता देवी,परशुराम,विनय,किशन कुमार,अशोक मिश्रा,जुगराज सिंह, हरीराम,छोटे,सर्वेश आदि मौजूद रहे।